28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan 2022 starts: कांवड़ियो के लिए प्रयागराज-वाराणसी की एक लेन आधी रात से रिजर्व

पवित्र माह सावन आज 14 जुलाई से आरंभ हो गया है। इस बीच शासन-प्रशासन स्तर से काशी के श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले कांवड़ियों लिए प्रयागराज-काशी मार्ग की एनएच-2 लेन बुधवार और गुरुवार की आधी रात से ही रिजर्व कर दी गई है। इधर वाराणसी में भी स्थानीय प्रशासन ने कई पाबंदियां लगाई हैं।

4 min read
Google source verification
सावन में प्रयागराज से काशी आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियं के लिए नेशनल हाइवे की एक लेन आरक्षित

सावन में प्रयागराज से काशी आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियं के लिए नेशनल हाइवे की एक लेन आरक्षित

वाराणसी. भगवान शिव को अति प्रिय सावन 2022 का महीना गुरुवार 14 जुलाई से शुरू हो गया। इस साल सावन में श्री काशी विश्वनाथ को जलाभिषेक करने आने वालों की तादाद में बड़े पैमाने पर बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है। ऐसी संभावन प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी पिछले दौरे पर जता चुके है। ऐसे में मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि से प्रयागराज-काशी नेशनल हाइवे-2 की एक लेन प्रयागराज से काशी आने वाले कांवड़ियों और अन्य शिवभक्तों के लिए आरक्षित कर दी गई है। वाराणसी में भी स्थानीय प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है। उधर मंदिर प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

नेशनल हाइवे -2 पर एक लेन 13 अगस्त तक रहेगी आरक्षित

बता दें कि सावन के महीने में शिवभक्त और खास तौर पर कांवड़िया प्रयागराज स्थित संगम से जल लेकर पैदल ही काशी तक आते हैं। कई शिवभक्त अन्य साधनों से भी आते हैं। कई कांवडि़यों का झुंड डीजे के साथ नाचते-गाते आता है। ऐसे में पहले से ही ये परंपरा रही है कि सावन भर प्रयागराज-काशी के बीच नेशनल हाइवे की एक लेन आरक्षित की जाती रही है। हाल में काशी दौरे पर आए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने भी इस संबंध में निर्देश दिया था। उसके तहत बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि से नेशनल हाइवे-2 की उत्तरी लेन शिवभक्तों के आवागमन के लिए आरक्षित कर दी गई। अब महीने भर तक इस लेन से केवल शिवभक्तों का ही आवागन होगा। ये लेन 13 अगस्त तक आरक्षित रहेगी।

नेशनल हाइवे पर कांवड़ियों की सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम

नेशनल हाइवे पर कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत बताया जा रहा है कि सावन भर करीब 1300 जवान इस मार्ग पर तैनात रहेंगे। जौनपुर मार्ग पर 150 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कांवड़ियों के लिए दर्जन भर से अधिक स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा रहे हैं। साथ ही एक दर्जन एंबुलेंसों की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। एहतियातन नेशनल हाइवे से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के संपर्क मार्गों पर बैरिकेडिंग की जा रही है।

पूर्वांचल के अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी रूट चार्ट तैयार

नेशनल हाइवे के अलावा पूर्वांचल के अन्य जिलों से सावन में काशी आने वाले शिवभक्तों की सुविधा के मद्देनजर रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर 63 किमी तक बाईं लेन को आरक्षित किया गया है। इस प्रतिबंधित लेन का 28 किमी हिस्सा वाराणसी और 35 किमी जौनपुर में पड़ता है।

पूर्वांचल के विभिन्न मार्गों पर होगी ये व्यवस्था

- भदोही से आने वाले सभी वाहनों को परमपुर से रिंग रोड होते हुए गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ भेजा जाएगा। गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर की तरफ से भदोही की ओर वाहन रिंग रोड होकर हरहुआ से राजातालाब भेजे जाएंगे। शहर में प्रवेश नहीं है।
- चंदवक और चोलापुर के रास्ते जौनपुर, लखनऊ और प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहन, चंदवक चौराहे की ओर मोड़े जाएंगे। वे गोसाईंपुर, मोहाव चौराहे से बाबतपुर होते हुए जौनपुर जाएंगे।
- चंदौली से आने वाले भारी वाहनों जिन्हें प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर की तरफ जाना है, उन्हें टेंगरा मोड़ से डायवर्ट करते हुए नारायनपुर, चुनार, मिर्जापुर, नैनी की ओर भेजा जायेगा।

वाराणसी में रूट डायवर्जन

चितईपुर, मोहनसराय, मिर्जामुराद, भदोही के गोपीगंज, औराई और महराजगंज से बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। प्रयागराज से नेशनल हाइवे से वाराणसी आने वाले भारी वाहन कछवांरोड से बाबतपुर होते हुए जाएंगे।
शहर में आने वाली बसों के रूट परिवर्तित

प्रयागराज और मिर्जापुर की ओर से वाराणसी शहर में आने वाली बसें मोहनसराय से गंगापुर होकर अकेलवा होते चांदपुर चौराहा तक आएंगी और चांदपुर चौराहा से कपसेठी, भदोही, औराई या कछवांरोड होकर जाएंगी। सोनभद्र तथा चंदौली की बसें भी चांदपुर चौराहे तक आएंगी। गाजीपुर, आजमगढ़ की बसें पुलिस लाइन चौराहा से मकबूल आलम रोड से जेल के आगे संकुल भवन में खड़ी होंगी।

शिव भक्तों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल
प्रयागराज व भदोही से वाराणसी रुट के श्रद्धालुओं के वाहन भाष्कर पोखरा, मुड़ैला, एफसीआई गोदाम मंडुवाडीह, लहरतारा में रेलवे स्टेडियम, सिगरा-रथयात्रा मार्ग क्षेत्र स्थित नटराज सिनेमा के खाली मैदान, काशी विश्वनाथ कोट्टई मंदिरर सिगरा मैदान, मजदा सिनेमा पार्किंग, काशी विद्यापीठ परिसर में पार्क किए जाएंगे।

उधर जौनपुर, आजमगढ़ से वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटिंग मेनारियल स्कूल के मैदान, सेंट मेरी स्कूल, कैंट के पास सड़क की पटरी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान, राजकीय क्वींस इंटर कालेज और नेशनल इंटर कॉलेज मैदान पार्किंग स्थल होगा।

ऐसे ही गाजीपुर व चंदौली से आने वाले श्रद्धालु सारनाथ स्थित हवेलिया में सड़क पर नेशनल इंटर कॉलेज पीली कोठी, गोलगड्डा रेलवे मैदान, भैंसासुर घाट के पास, टाउनहाल मैदागिन, हरिश्चन्द डिग्री कालेज के पास, मछोदरी वाहन खड़े कर सकेंगे। सोनभद्र, मिर्जापुर से आने वाले श्रद्धालु नरिया से हैदराबाद रोड पर, बाबा कीनाराम आश्रम के सामने सड़क के दोनो तरफ पार्क कर सकेंगे।

ऑटो, ई-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा के परिचालन पर रोक

बेनिया से रामापुरा से गौदोलिया, पीडीआर लक्सा रामापुरा से गौदोलिया, सोनारपुरा से गौदोलिया, मैदागिन से गौदोलिया, गौदोलिया से मैदागिन, पियरी चौकी से बेनिया तिराहा, ब्राडवे होटल सोनारपुरा से मदनपुरा होते हुए गौदोलिया, सूजाबाद से भदऊं चुंगी, लंका से सामने घाट, सामने घाट से लंका।

गंगा घाटों पर एनडीआरएफ करेगी चक्रमण

सावन भर श्रद्धालुओं के काशी आगमन और गंगा स्नान आदि दौरान किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए एनडीआरफ की टीम खिड़किया घाट से लेकर रामनगर तक पेट्रोलिंग करेगी। राजघाट और दशाश्वमेध घाट पर स्थायी टीम रहेगी। एक टीम में 20 जवान होंगे। साथ ही 21 नावों से एनडीआरएप टीम पेट्रोलिंग करेगी। साथ ही जल पुलिस, स्थानीय थाना पुलिस और पीएसी की भी ड्यूटी लगाई गई है।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग