
School Closed
वाराणसी. भीषण ठंड को देखते हुए बनारस के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इंटर तक के सभी विद्यालय को 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक बंद रखने का आदेश दिया है। डीएम के निर्देश में कहा गया कि सभी यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित एंव आंगनबाड़ी केन्द्रों पर यह आदेश लागू होगा। आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा गया है।
यह भी पढ़े:-फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेत कर किया जान लेने का प्रयास
बनारस में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर विद्यालयों को बंद करने की मांग होने लगी थी। सबसे अधिक दिक्कत बच्चों को हो रही थी जिन्हें स्कूल जाने में मौसम की मार पड़ रही थी। डीएम कौशल राज शर्मा ने पहले ही मौसम के तेवर को देखते हुए विद्यालयों का समय परिवर्तित कर दिया था और सुबह ९ से दोपहर तीन बजे तक ही विद्यालय खोलने को कहा था इसके बाद ठंड में बढ़ोतरी को देखते हुए विद्यालय को ही बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़े:-PAC भर्ती के फेल आरक्षी को मेडिकल टेस्ट में पास करने प्रकरण में एडी आफिस का प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार
बढ़ सकती है बच्चों का अवकाश
डीएम ने ठंड को देखते हुए 21 दिसम्बर तक ही विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है। अवकाश की अवधि बीत जाने के बाद मौसम को देखते हुए आगे का आदेश जारी किया जायेगा। जिन स्कूलों में परीक्षा खत्म हो गयी है वहां पर अवकाश की अवधि बीत जाने के बाद शीतावकाश हो सकते हैं ऐसे में बच्चों को अधिक अवकाश मिल सकता है। मौसम विभाग की माने तो ठंड में अधिक सुधार होने की संभावना नहीं है ऐसे में अवकाश की अवधि बढ़ जाये तो अचरज नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़े:-कोर्ट ने दिया डीजीपी को आदेश, कहा इंस्पेक्टर को न्यायालय में कराये पेश
Published on:
18 Dec 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
