19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SDM Jyoti Maurya: ‘मैं वचन देती हूं कि पति को धोखा नहीं दूंगी…’ ज्योति मौर्य केस के बाद वायरल हो रहा शपथ पत्र

SDM Jyoti Maurya: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य पति आलोक से विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनको लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं। इसके साथ ही ज्योति मौर्य के समर्थन और विरोध में जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
SDM Jyoti Maurya Case  Promise That I Will Not Cheat My Husband

SDM Jyoti Maurya: इन दिनों पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उसके पति आलोक मौर्य के विवाद का प्रकरण सुर्खियों में हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शपथ पत्र वायरल हो रहा है। इस पर एक शादी का एग्रीमेंट लिखा है।

एग्रीमेंट में लिखा है, 'मैं लीला देवी पुत्री परशुराम अपने और कई अधिकारी के सम्मुख यह वचन देती हूं कि मेरा पति हमें पढ़ने के लिए दिल्ली भेज रहा है। अगर मै कोई नौकरी पाती हूं तो मैं अपने पति को धोखा नहीं दूंगी और हमेशा उसके साथ रहूंगी। अगर मैं इन बातों के खिलाफ जाती हूं तो अपने पति को एक करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में अपने पति को दूंगी।'

समर्थन और विरोध में कमेंट कर रहे लोग
इस शपथ पत्र को लोग ज्योति मौर्य मामले से जोड़ रहे हैं। समर्थन और विरोध में एक-दूसरे के सवालों का जवाब दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि कोई मीडिया या सोशल मीडिया ऐसे लोगों की बात नहीं कर रहा है, जो अपनी पढ़ी लिखी पत्नी को छोड़कर भाग जाता है। तो कोई कह रहा है कि ज्योति ने ऐसा करके बहुत ही गलत संदेश दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपनी बहू को पढ़ाने की गलती नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: SDM Jyoti Maurya News: 'राजा SDM बना दs धोखा ना देहम'...पत्नी की पति से गुहार, लोगों को आ रही पसंद

इसलिए चर्चा में हैं पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य
उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या का आरोप है कि ज्योति एडसीएम बनने के बाद उनके साथ रहने से इनकार कर रही हैं। आलोक का कहना है कि ज्योति को पीसीएस अधिकारी बनने में उनका पूरा सपोर्ट रहा। वहीं, अब एसडीएम बन जाने बाद ज्योति मौर्या किसी और अधिकारी से इश्क करने लगी।

आलोक का ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा भी है। उनकी शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है। वहीं, ज्योति मौर्या की तरफ से आलोक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत की गई है।