
Shivpal Yadav, Akhilesh Yadav and Priyanka Gandhi
वाराणसी. लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गयी है। सभी पार्टी चुनाव जीतने के लिए तरकश के सभी तीर को चलाने में देरी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में शिवपाल यादव ने बड़ा ऐलान करके बड़ी लकीर खीच दी है जबकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी ऐसा नहीं कर पायी।
यह भी पढ़े:-बाहुबली धनंजय सिंह को मिल सकता है बीजेपी का साथ, इस पार्टी से टिकट देने की तैयारी!
लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए सभी दल चुनावी घोषणा पत्र जारी करने में जुटे हुए हैं। सबसे पहले राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था जिसके बाद से राष्ट्रदोह के कानून व न्याय योजना को लेकर बहस जारी है। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इसमे अहीर रेजीमेंट बनाने, जाति की आबादी के हिसाब से आरक्षण देने, जरूरतमंद महिलाओं को पेंशन देने आदि की बात की है। सपा का घोषणा पत्र जारी होने के कुछ घंटे के अंदर ही शिवपाल यादव ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। शिवपाल यादव ने अपने घोषणा पत्र में एक ऐसी बात कही है जो लाखों वोटरों को प्रभावित कर सकती है।
यह भी पढ़े:-तो फिर टूट जायेगा बीजेपी व सुभासपा का गठबंधन, सपा-बसपा को होगा बड़ा फायदा
जानिए कैसे शिवपाल यादव ने खीच दी बड़ी लकीर, प्रियंका गांधी व अखिलेश यादव भी नहीं कर पाये यह काम
सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने वाले राष्ट्रीय दल को चुनाव में समर्थन देने की बात कही थी। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आयी प्रियंका गांधी ने कर्मचारियों से भेंट करके पुरानी पेंशन बहाल करने का आश्वासन दिया था लेकिन कांग्रेस के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन को लेकर कोई बात नहीं की गयी। इसी तरह अखिलेश यादव ने तमाम तरह के वायदे तो किये हैं लेकिन पुरानी पेंशन को लेकर उनकी पार्टी की भी स्थिति साफ नहीं है जबकि शिवपाल यादव ने पुरानी पेंशन बहाल करने की बात अपने घोषणा करके एक बड़ी लकीर खीच दी है। यदि शिवपाल यादव के घोषणा पत्र का सरकारी कर्मचारियों पर असर हुआ तो लाखो वोटर पार्टी से जुड़ सकते हैं।
यह भी पढ़े:-यूपी की इन 9 सीटे तय करेगी सीएम योगी आदित्यनाथ का भविष्य, लगेगा झटका या खिलेगा कमल
शिवपाल यादव ने कुशल राजनीतिज्ञ की तरह बनाया है अपना घोषणा पत्र
शिवपाल यादव ने कुशल राजनीतिज्ञ की तरह अपनी पार्टी का घोषणा पत्र बनाया है। गरीबों को मुफ्त मकान देना, संविदा कर्मचारियों को स्थायी करना व निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने की बात कही है। शिवपाल यादव ने उन लोगों पर विशेष ध्यान दिया है जिन्हें बड़ी राहत की जरूरत है यदि शिवपाल यादव का घोषणा पत्र आम लोगों को प्रसंद आ जाता है तो चुनाव में उनके प्रत्याशी सभी दलों को कड़ी टक्कर दे पायेंगे।
यह भी पढ़े:-जानिए वह पांच कारण जिससे भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर के आने से परेशान हुई मायावती
Published on:
06 Apr 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
