29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आस्था पर आघातः MP के इस जिले में सड़क किनारे फेका मिला मां अन्नपूर्णा का प्रसाद, महंत नाराज

इसे आस्था-विश्वास पर आघात ही तो नहीं और क्या कहेंगे। देश का डॉक विभाग इस तरह की हरकत करेगा ये सहज विश्वास नही होता पर ऐसा हुआ है। मां अन्नपूर्णा का प्रसाद डॉक विभाग इस तरह से सड़क किनारे फेक देगा, ये किसी ने कल्पना भी न की होगी, पर ऐसा हुआ है और वो मध्य प्रदेश (MP) में हुआ है। इस पर मंदिर के महंत ने कड़ी नाराजगी जताई है। महंत शंकर पूरी ने कहा है कि इसकी शिकायत सीएम शिवराज सिंह से करेंगे।

2 min read
Google source verification
मध्य प्रदेश के इटारसी में सड़क किनारे फेका गया मां अन्नपूर्णा का प्रसाद

मध्य प्रदेश के इटारसी में सड़क किनारे फेका गया मां अन्नपूर्णा का प्रसाद

वाराणसी. डॉक विभाग की लापरवाही अक्सर सुनने को आती है। किसी का नियुक्ति पत्र देर से मिलता है तो किसी का कोई अन्य डाक्यूमेंट। रक्षा बंधन के बाद अक्सर राखियों के लिफाफे सड़क किनारे मिलते हैं। ये डॉक विभाग ही है जो वोटर आईकार्ड तक फेंक दिया करता रहा। अब करोड़ों आस्थावानों की भावना को इस कदर आहत किया है कि हर कोई इसकी निंदा कर रहा है। दरअसल डॉक विभाग ने काशी विश्वनाथ को भिक्षा देने वाली, समूची काशी को कभी भूखा न रहने देने का आशीर्वाद देने वाली मां अन्नपूर्णा का प्रसाद MP (मध्य प्रदेश) के इटारसी जिले में सड़क किनारे फेक दिया। इसकी जानकारी होते ही मंदिर के महंत शंकर पुरी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने डॉक विभाग से बात संपर्क कर आपत्ति जताई है, साथ ही कहा है कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करेंगे।

डॉक से भेजा जाता है भक्तों को प्रसाद
काशी में विराजमान माता अन्नपूर्णा प्रतिदिन हजारों भक्तों के पेट भरती है। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से निःशुल्क अन्नक्षेत्र चलाया जा रहा। वहीं, माता का प्रसाद डॉक से देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में भेजा जाता है। उस प्रसाद के पैकेट में माता की तस्वीर, उनको चढ़ा हुआ कुमकुम और अन्न होता। इसी प्रसाद के पैकेट को डॉक विभाग ने सड़क किनारे फेक दिया। काशी के मां अन्नपूर्णा के भक्तों में इसे लेकर गहरी नाराजगी है। वो इसे आस्था का अपमान करार दे रहे हैं।

ये भी पढें-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन का बड़ा फैसलाः सेमेस्टर परीक्षा में कोई छात्र नहीं होगा फेल

इटारसी के मेहरागांव में सड़क पर मिला प्रसाद
मां अन्नपूर्णा का प्रसाद मध्यप्रदेश के इटारसी स्थित मेहरागांव के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में बड़ी मात्रा में मिला है। इसकी सूचना वहां के लोगों ने तत्काल मंदिर प्रशासन और महंत शंकर पूरी को दी। ऐसी घटना की जानकारी लगते ही मंदिर के महंत शंकर पुरी ने इटारसी के क्षेत्रीय डाक अधिकारियों से वार्ता कर शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इतनी बड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं
महंत शंकर पूरी ने कहा कि इतनी बड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। यह भक्तों के आस्था का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी शिकायत करूंगा और जांच की मांग करूंगा। बताया कि प्रतिदिन हजारों पैकेट प्रसाद डाक के द्वारा विभिन्न राज्यों में भक्तों को भेजा जाता है।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग