27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections: पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ लिखा गया स्लोगन

सिगरा थाने के प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी लड़के मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
varanasi.jpg

वाराणसी. उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। हमेशा की तरह इस बार भी चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ स्लोगन लिखे गए है। पुलिस दीवारों पर स्लोगन लिखने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : UP Assembly Elections: क्या बीजेपी Vs सपा होगा 2022 का चुनाव?

पुलिस ने मिटाया स्लोगन
वाराणसी जिले के सिगरा थाना इलाके में कुछ दीवारों पर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के खिलाफ स्लोगन लिखे गए। जैसे ही इस मामले की जानकारी हुई पुलिस फौरन हरकत में आ गई। पुलिसकर्मियों ने तत्काल सिगरा इलाके के मोहल्ले और कॉलोनियों की दीवारों पर लिखे गए स्लोगनों को मिटा दिया।


पांच लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने इस मामले में पांच लड़कों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर वो लोग किसी राजनीतिक दल से जुड़े है या फिर किसी के कहने पर दीवारों पर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ स्लोगन लिखा है। सिगरा थाने के प्रभारी अनूप शुक्ला ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी लड़के मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं।

पुलिस और खुफिया विभाग पर उठ रहे हैं सवाल
वहीं वाराणसी के लोगों में चर्चा है कि जब दीवारों पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ शरारती तत्वों द्वारा स्लोगन लिखा जा रहा था तो पुलिस कहां थी। इसके अलावा पुलिस की खुफिया विभाग एलआईयू की चौकसी को धत्ता बताकर युवकों ने इस कृत्य को अंजाम दिया। इस बात को लेकर पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप का माहौल है।

यह भी पढ़ें : UP Assembly Elections: अखिलेश का हिंदू कार्ड! बोले- बड़े हिंदू हैं हम, सैफई में देखें पूजा-पाठ, पुराने हनुमान भक्त हैं नेताजी