16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा ने कहा प्रधानमंत्री जी मां गंगा की सुनें पुकार, गलियों में ले जाकर न करो विलुप्त, काशी को काशी रहने दो

गंगा की रक्षा के लिए सपा का केंद्र सरकार पर हल्ला बोल. कहा,काशी को काशी ही रहने दो क्योटो मत बनाओ.    

5 min read
Google source verification
सपा का हल्ला बोल

सपा का हल्ला बोल

वाराणसी. जनसुविधाओं को दुरुस्त कराने के लिए समाजदवादी पार्टी द्वारा शुरू चरणबद्ध हल्ला बोल-पोल खोल आंदोलन के तहत बुधवार को गंगा की दुर्दशा के खिलाफ पार्टी ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोला। महिला सभा की महानगर अध्यक्ष पूजा यादव के नेतृत्व में राजेंद्र प्रसाद घाट पहुंचे सपाजनों ने पतित पावनी मां गंगा की अविरलता व निर्मलता के साथ-साथ बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर व गंगा पाथवे के नाम पर बनारस सहित पूरे देश में जनता की आस्था से खिलवाड़ करने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाया। धरना, प्रदर्शन व सभा के अंत में राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र एसीएम द्वितीय राम सकल मौर्य को सौंपा गया।


धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ0 पीयूष यादव ने कहा कि मां जान्ह्वी के तट पर बसी काशी पूरे विश्व की संस्कृति राजधानी होने के साथ ही एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पौराणिक नगरी है, जिसे लोगों द्वारा गंगा-जमुनी तहजीब की नगरी भी कहा जाता हैं। लाखों देशी-विदेशी पर्यटक पूरे वर्ष इसकी अनोखी छटा को निहारने तथा माँ गंगा के पावन जल से स्नान उपरांत देवाधिदेव काशी विश्वनाथ जी के दर्शन कर अपने सांसारिक जीवन को धन्य करने आते हैं, किन्तु आज देश की सरकार की कुनीतियों से इस प्राचीन नगरी काशी का पौराणिक, धार्मिक व मौलिक स्वरूप खतरे में है, जिसे बचाया जाना नितांत आवश्यक है। महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार आर्थिक नीतियों पर असफल हो चुकी है, पेट्रोलियम पदार्थों सहित रोज़मर्रा की उपयोग के चीजो के भाव आसमान छू रहें हैं, एक प्रजातांत्रिक सरकार होने के बावजूद पूरा सरकारी तंत्र चंद पूंजीपति घरानों के इर्दगिर्द सिमटा हुआ है, बेरोजगारी "सुरसा के मुंह की तरह" बढ़ रही हैं, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने के लुभावने वायदे के गुब्बारे की हवा निकल चुकी है, देश का किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं, नोटबन्दी ,जी एस टी व एफ डी आई जैसे अदूरदर्शितापूर्ण निर्णयों के कारण देश का खुदरा व्यवसाय मंदी के बुरे दौर से गुज़र रहा है, विदेशी कम्पनिया हमारा खज़ाना लूटकर ले जा रहीं हैं। आमजनमानस हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, अनाचार, कदाचार से त्रस्त होकर "बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ" का सम्मानजनक नारा देने वालो के हाथ बहू-बेटियों का अस्मत चार-चार होते देखकर हैरान हैं। सेना के बहादुर जवान देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए रोज शहीद हो रहें पर विदेश नीति में फेल कुम्भकर्णी नींद में सो रही सरकार के कानों में दुश्मनों के गोलियों की आवाज़ लोरी की तरह गूंज रही है। अब तो सही मायने में मां गंगा अपने सांसद व प्रधानमंत्री रूपी पुत्र को रुंधे गले से पुकार रहीं हैं और वेदना भरे स्वर में कह रहीं हैं कि टिहरी में तो मैं पहले से ही बंधक हूँ अब बची खुची धारा को पाथवे के नाम पर काशी की गलियों तक ले जाकर विलुप्त न करो..... काशी को काशी ही रहने दो क्योटो मत बनाओ.....।

महानगर के पूर्व महसचिव केदार नाथ यादव ने कहा कि ये अतिश्योक्ति नही होगी कि जब से मोदी जी बनारस के सांसद निर्वाचित हुए हैं तभी से काशी के दुर्भाग्य की कहानी शुरू हो गयी, काशी की भोली भाली जनता ने गलती से जनसेवक की बजाय बातों के जादूगर को चुन लिया जो कभी काशी को क्योटो बनाने का, तो कभी बुलेट ट्रेन दौड़ाकर जापान की समानता करने का, कभी हथकरघा वस्त्र उद्योग के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र बनाने का, कभी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा हेतु एम्स की स्थापना का, कभी प्रत्येक घर के प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये पहुंचाने जैसे अनेकानेक लोक-लुभावन सपने दिखाते रहें, पर ये सारे सपने उस दिन टूट गए जिसदिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने कहा कि ये तो चुनावी जुमलेबाजी थी, जिसके जाल में काशी समेत पूरे देश की जनता फंस गई और वर्ष 2014 में विकास मॉडल जोकि गुजरात से चला पर अभी तक काशी नही पहुंचा, जिसका मिलना अब सम्भव भी नही दिखता।

प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल ने कहा कि आज बनारस की मां गंगा में लगातार हो रहे जल दोहन के कारण इस बार गर्मी में ऐतिहासिक पानी कम हुआ है, मां गंगा के हृदय में बीच-बीच मे मैदाननुमा रेत उभर आई है। काशी की जनता मां गंगा को स्वस्थ्य स्थिति में प्राप्त करने को अविरलता एवं निर्मलता के लिए केंद्र सरकार टिहरी बांध से मुक्त कराकर उनके उद्गम से ही मूल नैसर्गिक रूप में वापस लाने की जोरदार मांग करती है, जिससे गंगा अविरल रूप से अपने गंतव्य की ओर प्रवाहित हों सकें। माँ गंगा, असि व वरुणा नदियाँ ही हमारी जीवन रेखा हैं, अतः इनमे मल-जल और औद्योगिक अवजल का गिरना तत्काल रोका जाय तथा अवशिष्ट जलमल आदि को जानबूझकर नदियों में गिराना गम्भीर अपराध हो
धरना, प्रदर्शन और सभा का नेतृत्व कर रही समाजवादी महिला सभा कि महानगर अध्यक्ष पूजा यादव ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनके सरकार की झूठी तारीफ करते हुए प्रदेश को अपराधमुक्त व भयमुक्त प्रदेश बनाने का झूठा दावा पेश कर रहे हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अकेले विगत 25 दिनों में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी दर्जनों क्रूरतम घटनाएं हो चुकी हैं, निर्माणाधीन फ्लाईओवर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है तथा दर्जनों की संख्या में गंभीर रूप से घ्याल लोग आज भी जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

सभा के अंत में सभी सपाजनों ने एक स्वर से देश के जुमलेबाज और वादा-खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि, अब तो सही मायने में मां गंगा अपने सांसद व प्रधानमंत्री रूपी पुत्र को रुंधे गले से पुकार रहीं हैं और वेदना भरे स्वर में कह रहीं हैं कि टिहरी में तो मैं पहले से ही बंधक हूँ, अब बची-कूची धारा को पाथवे के नाम पर काशी की गलियों तक ले जाकर विलुप्त न करो..... काशी को काशी ही रहने दो क्योटो मत बनाओ....

इस मौके पर डॉ0 आनन्द प्रकाश तिवारी, शमीम अंसारी, जिला पंचायत सदस्य संजय मिश्रा, मो0 इस्तकबाल कुरैशी, जिला कोषाध्यक्ष रामचंद्र यादव, दीपक यादव लालन, पूजा यादव, शीला चतुर्वेदी, केदार नाथ यादव (पूर्व महानगर महासचिव), मनीष सिंह चांदपुर, विवेक यादव चांदपुर, डॉ0 आनन्द प्रकाश तिवारी, शंकर विश्नानी, दीपचन्द गुप्ता दीपू, जलालुद्दीन अंसारी, हृदय गुप्ता, मनोज यादव गोलू, विवेक यादव, मीरा सेठ, सीमा गुप्ता, अंजलि श्रीवास्तव, शुभांगी भारत, पूनम सेठ, पूजा सिंह, अलका, रेशमा, माया यादव, जावित्री प्रजापति, उषा यादव, शीला निषाद, जानकी यादव, प्रिया राज अग्रवाल, सीता देवी, शिला चतुर्वेदी, आरती यादव, रीना यादव, सोनी यादव, सुमन गुप्ता, जियालाल राजभर,अभिषेक विश्वकर्मा, अशोक यादव, हीरू यादव, हृदय गुप्ता, संदीप शर्मा, संतोष राय, विकास यादव बच्चा, रजत श्रीवास्तव, आशीष यादव, शाबानुल मोअज्जम, गुड्डू मास्टर, पिंटू यादव, रामकुमार यादव, राहुल यादव, जौहर प्रिंस जुबेर, सन्नी केशरी, राहुल देववंशी, दिलीप कश्यप, मुकेश यादव मुरली, राजू यादव, मुकेश सिंह यादव, श्रीप्रकाश यादव (छात्र नेता), होरी लाल गुप्ता, शुभम सेठ, नीतीश तिवारी, निशांत यादव अप्पू ,आनंद चौरसिया, श्री मोहन मौर्य, राहुल साहनी, टिंकू कसेरा, पिन्टू यादव, अशोक विश्वकर्मा, दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष इरशाद अहमद, कैंट विधान सभा अध्यक्ष विवेक यादव, समन यादव, प्रियांशु यादव, आरजू यादव, अभिषेक कसेरा, प्रकाश साहनी, विजय कन्नौजिया टाटा, श्री प्रकाश यादव, सूरज बिन्द, राजेश श्रीवास्तव, राजेश यादव, अविनाश गुप्ता, अरुण कुमार, गोलू सेठ, अयान अहमद, स्वयं यादव, जमाल अंसारी, राहुल तिवारी, संतोष यादव बबलू, संतोष यादव, आलोक यादव, जवाहर यादव, अरविन्द साहनी, मुरारी कश्यप, डॉ0 इफ्तेखार अहमद, इमरान अहमद बबलू, संदीप शर्मा, मुकेश गुप्ता, शहनाज राईन, मो0 सलीम अंसारी, मुस्तकीम, शाहिद जमाल, रोहित जायसवाल, मो0 आरिफ राजू, ज़ाहिद कमर, ईदी अंसारी, दिनेश प्रताप सिंह गुड्डू, अजय यादव फौजी, दिलीप यादव लुल्लू, बिज्जू विश्वकर्मा, सोनू यादव, शनि राजभर, संकठा प्रसाद प्रजापति, महेश तिवारी मुन्ना, कमलाकांत प्रजापति, विष्णु शर्मा, जावेद अंसारी, अनिरुद्ध यादव, राजू साहनी, सलमान चौधरी, दीपक मौर्य आदि शामिल थे। अध्यक्षता सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने की जबकि संचालन महानगर महासचिव जितेंद्र यादव व धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव डॉ0 रमेश राजभर ने किया।