17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाति व धर्म से उपर उठ कर युवा करें कार्य:-ओमप्रकाश सिंह

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ में युवा महोत्सव का आयोजन, छात्रसंघ व बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

2 min read
Google source verification
Youth festival

Youth festival

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययनपीठ सभागार में शुक्रवार को युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि युवा ही देश को तरक्की के मार्ग पर ले जा सकते हैं। युवा अपनी ऊर्जा का प्रयोग देश के विकास में करे। युवाओं को जाति व धर्म से उपर उठ कर काम करने की जरूरत है।
यह भी पढ़े:-तीन साल बाद मां सेे मिला बिछड़ा बेटा, अपना घर आश्रम ने दी नयी जिंदगी

उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने में आदर्श व अनुशासन को आत्मसात करने की जरूरत है। जिस भी क्षेत्र में युवा कुछ करना चाहते हैं पहले अपना लक्ष्य का निर्धारण करे। इसके बाद मेहनत व लगन से लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाये। उन्होंने कहा कि इस देश में युवाओं को जितना अच्छा इतिहास है वह अन्य कही नहीं मिलेगा। भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद जैसे युवाओं ने देश की आजादी के लिए खुद को बलिदान कर दिया। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भगत सिंह चाहते तो भाग कर बच सकते थे लेकिन उन्होंने हंसते हुए फांसी का फंदा स्वीकार किया। भगत सिंह कहते थे कि उनकी मौत के बाद देश में हजारों भगत सिंह पैदा होंगे। विशिष्ट अतिथि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने कहा कि युवाओं को अपना चरित्र बल मजबूत करते हुए राष्ट्र के निर्माण में लग जाना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक शरद पांडेय मुन्ना ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में भाईचारा व पे्रम का संदेश देना है, जिससे विश्वविद्यालयों में अनुशासन कायम रहे। समारोह में ही छात्रसंघ व बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह की अध्यक्ष गंगा सहाय पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन अनुराग पांडेय मुन्ना ने किया। इस अवसर पर रीबू श्रीवास्तव, अजगरा से सुभासपा विधायक कैलाश नाथ सोनकर, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव शुक्ला, सपा के नगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-डा.महेन्द्र नाथ पांडेय ने क्यों कहा कि अच्छा है अखिलेश यादव कुछ काम करते नजर आ रहे