12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन में दिखेगी NDA की ताकत, इन दिग्गजों का होगा जमावड़ा

सहयोगी दल के मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं शामिल, भीड़ के साथ विरोधी दलों को एकजुटता दिखाने की तैयारी

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी का 26 अप्रैल को होने वाले नामांकन के बहाने एनडीए ने अपनी ताकत दिखाने की तैयारी की है। नामांकन में बीजेपी के विरोधी दलों को गठबंधन की एकता दिखाने की तैयारी की गयी है। बीजेपी का मानना है कि पूर्वांचल में अंतिम तीन चरण में होने वाले मतदान के समय बीजेपी की यह ताकत बहुत काम आयेगी।
यह भी पढ़े:-तेज बहादुर यादव ने अभिनंदन के चुनाव प्रचार को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा सेना के शौर्य पर सवाल उठाना गलत



पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए कई नामों की प्रस्तावित सूची बीजेपी के पास आ गयी है। बीजेपी कार्यकर्ता भी उसी अनुसार तैयारी में जुट गये हैं। बीजेपी की योजना है कि भीड़ जुटा कर देश भर में यह संदेश दिया जाये कि पीएम नरेन्द्र मोदी की लहर आज भी बरकरार है। बीजेपी जानती है कि उसे सत्ता में वापसी करनी है तो यूपी की अधिक से अधिक लोकसभा सीट पर चुनाव जीतना होगा। यह काम अब आसान नहीं रह गया है। एक तरफ तो राहुल गांधी व प्रियंका गंाधी की कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के लिए खास रणनीति पर काम करना शुरू किया है तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव व मायावती के महागठबंधन को पटखनी देना भी बीजेपी के लिए आसान नहीं दिख रहा है। पश्चिम यूपी की 16 सीटों पर मतदान हो चुका है और तीसरे चरण के लिए 23 मई को मतदान होना है। इस दिन यूपी की 10 सीटों पर मतदान होगा। इसके यूपी की 80 में से बची हुई 54 सीटों पर बचे हुए चार चरण में मतदान होगा। बीजेपी चाहती है कि इससे पहले ही अपनी ताकत दिखा कर चुनाव के माहौल को अनुकूल बना लिया जाये।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के खिलाफ 17 प्रत्याशी उतारने से मचा हड़कंप, इस संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष हटाये गये

पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन में यह दिग्गज हो सकते हैं शामिल
पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ के अतिरिक्त गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान आदि नेता शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़े:-इतने रिक्शों के साथ निरहु करने जायेंगे नामांकन, पहली बार लग रहे यह नारे

बीजेपी कार्यकर्ताओं को मिली ऐतिहासिक भीड़ जुटाने की चुनौती
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम नरेन्द्र मोदी के 25 अप्रैल को होने वाले रोड शो के लिए पांच से छह लाख की भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी है। मौसम की मार को देखते हुए यह काम आसान नहीं है। आम लोगों से भी पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन व रोड शो में आने की अपील की जा रही है।
यह भी पढ़े:-सामने आये स्पेशल-120, जो करेंगे आतंकी हमलों का भी सामना