20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ ही घंटों में पहुंचे कोलकाता, शुरू हुई एक और विमान सेवा

इतने रूपए होगा बेसिक किराया

less than 1 minute read
Google source verification
कुछ ही घंटों में पहुंचे कोलकाता, शुरू हुई एक और विमान सेवा

कुछ ही घंटों में पहुंचे कोलकाता, शुरू हुई एक और विमान सेवा

वाराणसी. लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय (बाबतपुर) एयरपोर्ट गुरुवार शाम को कोलकाता के लिए स्पाइस जेट की सीधी उड़ान सेवा से जुड़ गया। आज शाम स्पाइस जेट एयरवेज का विमान 65 यात्रियों को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 6 बजकर 25 मिनट पर जैसे ही पहुंचा, वाटर कैनन से सलामी दी गई। विमान 6 बजकर 55 मिनट पर पुनः वापस यात्रियों को लेकर कोलकाता रवाना हुआ। खास बात यह है कि इस फ्लाइट का कनेक्शन बैंकाक से भी है। बैंकाक जाने वाले यात्री वाराणसी से ही फ्लाइट पकड़ कर कोलकाता जाना होगा और वहां से फ्लाइट बदलनी होगी। यह विमान सेवा यात्रियों की वाराणसी से कोलकाता के बीच बढ़ती संख्या को देखते हुए शुरू किया गया है। इस सेवा के शुरू होने के बाद वाराणसी से कोलकाता कुछ ही घंटों में पहुंचा जा सकेगा। विमान का बेसिक किराया 3431 रुपये निर्धारित किया गया है।


इस अवसर पर एयरपोर्ट के निदेशक अनिल कुमार राय , प्रबंधक आप्ता सिंह,मुकेश यादव (GM इलेक्ट्रिक),संतोष चौबे प्रबंधक ATC सुरक्षा,राजेश राय प्रबंधक स्पाइस जेट,तथा स्पाइस जेट के पायलट व एयर होस्टेज तथा सी आई एस एफ के प्रिरंजन, नीरज, संदीप सिंह सहित एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- आईआईटी बीएचयू में होने जा रही है ऐसी प्रतियोगिता, जीतने वालों को मिलेगा सात करोड़, ये लोग ले सकते है प्रतियोगिता में हिस्सा