28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में देखी गईं काइलोब्रेकिस वंश की मकड़ियां, वैज्ञानिकों ने बताया विषैला

Spiders of the genus Kylobrechis seen in Varanasi- बनारस में बड़ी-बड़ी मकड़ियों (Spiders) ने दशहत दी है। शहर के पियरी क्षेत्र में टेरेंटुला समूह की मकड़ियां देखी गई हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के प्राणि वैज्ञानिकों ने इनको विषैली प्रजाति का बताया है। इसका जहर फैलना खतरनाक हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Spiders of the genus Kylobrechis seen in Varanasi

Spiders of the genus Kylobrechis seen in Varanasi

वाराणसी. बनारस में बड़ी-बड़ी मकड़ियों (Spiders) ने दशहत दी है। शहर के पियरी क्षेत्र में टेरेंटुला समूह की मकड़ियां देखी गई हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के प्राणि वैज्ञानिकों ने इनको विषैली प्रजाति का बताया है। इसका जहर फैलना खतरनाक हो सकता है। प्रत्यक्षदर्शी चेतगंज निवासी प्रशांत अग्रहरि ने कहा कि शुक्रवार को सुबह अचानक इनकी नजर घर के कोने में पड़ी तो वह चौंक गए। इसके पहले उनके परिवार में किसी ने भी इतनी बड़ी मकड़ी नहीं देखी थी। दो मकड़ियां थीं जिसमें से एक पांच इंच और दूसरी मकड़ी का आकार नौ इंच का था।

विशैषी होती है ये मकड़ियां

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भूपेंद्र कुमार ने मकड़ियों को लेकर कहा कि ये काइलोब्रेकिस वंश की मकड़ियां हैं जो भारत के विभिन्न राज्यों में पाई जाती हैं। बनारस में ज्यादातर लोग इससे वाकिफ नहीं हैं। इससे पहले इस तरह की मकड़ियों को नहीं देखा गया। यह मौसम इनके प्रजनन का है और रात्रिचर होने के कारण यह रात में देखी जाती हैं। उन्होंने बताया कि यह विषैली मकड़ियां हैं, इसलिए लोगों को इनके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। इनका विष शरीर में सूजन, संक्रमण और तेज बुखार उत्पन्न कर सकता है।

ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मामले, बीएचयू में आए पांच से ज्यादा मामले, आंखों पर पड़ रहा असर

ये भी पढ़ें: यूपी में कहर बन रहा ब्लैक फंगस, अब तक 73 केस मिले, आसानी से इंफेक्शन की चपेट मे आ रहे यह लोग


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग