25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएचयू में खेलो को बढ़ावा, खुलेंगे ओपेन एयर जिम, कृत्रिम रोशनी की भी होगी व्यवस्था, रात में भी होंगे खेल

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के वक्त ही संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की सोच रही कि विश्वविद्यालय का हर छात्र नियमित तौर पर सुबह उठे और नियमित तौर पर व्यायाम करे। इसके लिए हर छात्रावास के सामने अलग-अलग संकाय के खेल मैदान हैं। अब नवागत कुलपति प्रो सुधीर जैन ने उस कड़ी को और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। तो जानते है अब कया होने जा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
बीएचयू का खेल मैदान

बीएचयू का खेल मैदान

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की चाहत रही कि विश्वविद्यालय का हर छात्र रोज सुबह उठे और व्यायाम करे। उनका मानना था कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग होता है। दिन की शुरूआत व्यायाम से हो तो पूरे दिन स्फूर्ति बनी रहती है। यही वजह है कि विश्वविद्यालय के हर छात्रावास के सामने खेल मैदान है। इसके अलावा एक एम्फी थिएटर ग्राउंड भी है, जहां आधुनिक खेलों के लिए भी पर्याप्त संसाध हैं। अब कुलपति प्रो सुधीर जैन ने इस कड़ी में और लंबी लकीर खीचने जा रहे है।

कृत्रिम रोशनी में होंगे खेल, ओपेन एयर जिम का भी इंतजाम

खेल और खिलाड़ियो को बढ़ावा देने के लिहाज से कुलपति ने लगभग सभी संकायों के लिए खेल मैदान आवंटित कर दिया है। इतना ही नहीं खेल मैदानों को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि रात में भी खेल हो सकें। इसकी खातिर कृत्रिम रोशनी का भी इंतजाम किया जाएगा। इतना ही नहीं, ओपेन एयर जिम का इंतजाम भी होगा।

ये भी पढें- बनारस की ट्रैफिक समस्याः क्यों न लगे ये जाम, जारी परिमिट का दो गुना चल रहे आटो रिक्शा

हर संकाय, विभाग, संस्थान को मिलेगी खेल सामग्री

विश्वविद्यालय प्रशासन ने तय किया है कि अब हर संकाय, विभाग और संस्थान को खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसी कड़ी में महिला महाविद्यालय, शिक्षा संकाय और राजीव गांधी दक्षिणी कैंपस के विद्यार्थियों के लिए उनके परिसर में ही खेल सुविधाओं का विकास किया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को लिया गया।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग