29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

एसएसपी ने बताया आखिर क्यों पुलिस को चलानी पड़ी अपराधियों पर गोली

मुठभेड़ में इनामी बदमाश रामबाबू यादव को पकडऩे वाली क्राइम ब्रांच की टीम को किया पुरस्कृत, किरायेदार व नौकरों के सत्यापन के लिए चलेगा जल्द अभियान

Google source verification

वाराणसी. एसएसपी आरके भारद्वाज ने 25 हजार के इनामी बदमाश रामबाबू यादव को मुठभेड़ के बाद पकडऩे वाली क्राइम ब्रांच की टीम को पुरस्कृत किया है। गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी ने बताया कि जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रुके। बदमाशों ने पहले पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस को सुरक्षा के लिए गोली चलानी पड़ी है, जिसमे 25 हजार का इनामी बदमाश रामबाबू यादव घायल हो गया और उसका साथी दीपक वर्मा फरार होने में कामयाब हो गया। एसएसपी ने फरार अपराधी दीपक वर्मा पर इनाम की राशि १२ हजार से बढ़ा कर 25 हजार करने की संस्तुति भी की है।
यह भी पढ़े:-एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचायी क्राइम ब्रांच प्रभारी की जान



एसएसपी आरके भारद्वाज के अनुसार पकड़ा गया बदमाश रामबाबू यादव काफी समय से जरायम की दुनिया में सक्रिय है। पिछले साल भी क्राइम ब्रांच की टीम ने रामबाबू यादव को पकड़ा था लेकिन जेल से निकलने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था। हाल में ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मदाक पदार्थ तस्कर व पांच हजार के इनामी देवेन्द्र मिश्रा को पकड़ा था इसी गिराहे का सरगना रामबाबू यादव था। एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि रामबाबू यादव पर विभिन्न जिलों में कुल 29 मुकदमे दर्ज हैं। हत्या, रंगदारी, लूट आदि की कई वारदात करने के साथ भाड़े पर लोगों की हत्या भी करता था। पुलिस ने जब उसे पकडऩे की कोशिश की तो वह सारनाथ में एक व्यापारी को लूटने वाले थे लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने रामबाबू यादव के पास से ३२ बोर का पिस्तल, दो जिंदा कारतूस व ६ खोखा भी बरामद किया है साथ ही लूट की बाइक भी मिली है।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी विधायक के भाई की गुंडई, पुलिस चौकी जलाने की धमकी के साथ दी जमकर गाली

पुलिस मुठभेड़ में सन्नी की मौत के बाद बना लिया था अपना गैंग
एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि पहले वह सन्नी सिंह गैंग के लिए काम करता था लेकिन जब पुलिस मुठभेड़ में सन्नी की मौत हो गयी तो अलग गैंग बना लिया। गैंग का लीडर दीपक वर्मा हैं जो ११ अप्रैल में हुई मुठभेड़ में फरार हो गया है। रामबाबू ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हाल में उसने दारानगर के सभासद मनोज यादव के घर में घुस कर गोली मारी थी लेकिन वह बच गया था जिसके बाद से वह अन्य जिलों में शरण लिए हुए थे। एसएसपी ने मुठभेड़ करने वाली टीम को नगद पुरस्कार दिया है। पुरस्कृत होने वालों में एसपी क्राइम ब्रांच ज्ञानेन्द्र नाथ ? प्रसाद, क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक राकेश सिंह, सुमंत सिंह, सुरेन्द्र मौर्य आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े:-यह हैं वह पांच बड़े सवाल, जो सीएम योगी सरकार पर लगा रहे जातिवादी राजनीति करने का आरोप

किरायेदार व नौकरों के सत्यापन के लिए चलेगा अभियान
एसएसपी आरके भारद्वाज ने बताया कि जल्द ही शहर में किरायेदार व नौकरों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया जायेगा। ऐसी शिकायते मिल रही है कि आपराधिक तत्व आराम से किराये का मकान लेकर रहते हैं और किसी वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। इसके अतिरिक्त नौकरों का सत्यापन नहीं होने पर आपराधिक घटना होने का अंदेशा बना रहता है ऐसे में अभियान चला कर संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े:-राज्यसभा में बाहुबलियों का साथ पड़ा सीएम योगी पर भारी, बीजेपी को जमकर हो रही किरकिरी