वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए छात्रों ने गोबर से बना केक काट कर अपना विरोध दर्ज कराया है। छात्रों ने कहा कि एक तरफ पीएम नरेन्द्र मोदी एससी/एसटी एक्ट पर अध्यादेश लाकर हिन्दुओं को बांटने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ मस्जिद में जाकर नमाज अदा कर रहे हैं। विरोध की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चेतगंज पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ेे:-राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को नहीं मिली भंडारे की अनुमति, विरोध में कुंडा बंद
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने पीएम मोदी को जन्मदिवस पर विरोध दर्ज कराने के लिए गोबर का केक काटा है। पुलिस प्रशासन को जैसे ही इस बात की सूचना मिली। हड़कंप मच गया। चेतगंज पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया। छात्रों ने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने एससी/एसटी एक्ट में अध्यादेश लाकर सवर्णो व पिछड़ों को धोखा दिया है। केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीति के चलते छात्रों को रोजगार नहीं मिल रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने चुनाव से पहले तमाम वायदे किये थे लेकिन सरकार के चार साल पूरे गये हैं और एक भी वादा पूरा नहीं किया। छात्रों ने कहा कि केन्द्र सरकार ने संस्कृत के क्षेत्र में भी कुछ नहीं किया है। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रनेता साकेत शुक्ला ने कहा कि हम लोग पीएम नरेन्द्र मोदी का विरोध कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट पर जिस तरह केन्द्र सरकार अध्यादेश लायी है। उन्होंने कहा कि देश के नरेन्द्र मोदी देश के पीएम होने के साथ काशी के सांसद भी है। लोकसभा चुनाव 2014 में पीएम मोदी ने काशी के विकास का वादा किया था। गंगा की सेहत सुधारने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गंगा की स्थिति आज नहीं सुधरी है। छात्रों ने कहा कि हम लोग केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध जारी रखेंगे। इस अवसर पर काशी विद्यापीठ के छात्रनेता प्रशांत राय, पूर्व उपाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर, कवि चौहान, जनकनंदिनी शरण, शिवमणि उपाध्याय, नरेन्द्र मिश्र आदि छात्रनेता शामिल रहे।
यह भी पढ़े:-बाहुबली धनंजय सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी, बीजेपी में जाने की लग रही अटकले