27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Championship में बनारस का दबदबा, एक और खिलाड़ी ने गाड़ा झंडा, हासिला किया मेडल

National Championship में तीन दिन पहले ही बनारस के पहलवानों ने परचम लहराया थाबनारस की महिला खिलाड़ी ने पाया था गोल्ड मेडलअब फिर से एक और खिलाड़ी को मिला कांस्य पदक

less than 1 minute read
Google source verification
सुनील कुमार

सुनील कुमार

वाराणसी. जिले के खिलाड़ियों का National Championship में शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। तीन दिन पहले ही तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड सहित तीन मेडल हासिल किए थे। अब एक बार फिर से मंगलवार को एक अन्य खिलाड़ी ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शऩ करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है।

बता दें कि महाराष्ट्र के शिरडी साईं धाम में 26 सितंबर से 30 सितंबर तक अंडर 23 वर्षीय राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। इसमें बनारस के 5 खिलाड़ियों ने यूपी का प्रतिनिधित्व किया था। इसमें तीन पहलवानों ने तीन दिन पहले ही एक गोल्ड सहित तीन मेडल अर्जित किए थे। इसमें जहां पूजा यादव को गोल्ड मेडल मिला था वहीं दो अन्य ने रजत पदक हासिल किया था। अब चौथे पहलवान सुनील कुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है।

ये भी पढें- वाराणसी की इस बेटी ने कर दिया धमाल, देश की इस बड़ी प्रतियोगिता में पाया गोल्ड

सुनील कुमार यादव डीएलडब्ल्यू में प्रैक्टिस करता है। गंगापुर का रहने वाला है। इसके पिता नेवी में सर्विस करते हैं। वह भी राष्ट्रीय स्तर के पहलवान हैं।

जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव व डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के कुश्ती कोच गोरख यादव ने पत्रिका को बताया कि सुनील यादव ने 77 कलो भार वर्ग के ग्रीको रोमन स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इस तरह इस बार नेशनल चैंपियनशिप में बनारस के 4 पहलवानों ने जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप में बनारस का यह अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन है। कुश्ती कोच यादव ने सुनील व अन्य सभी पहलवाननों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।