24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी अध्यक्ष का बयान, राम मंदिर ट्रस्ट को न बनाये राजनीति का मुद्दा

कहा कांग्रेसी पगला गये हैं, वर्ष 2019 में जनता से जवाब मिलने के बाद भी नहीं सुधर रहे

2 min read
Google source verification
 BJP state president Swatantra Dev Singh

BJP state president Swatantra Dev Singh

वाराणसी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। यह दलगत राजनीति से उपर है। नृत्य गोपाल दास हम सभी के लिए आदर्श संत है इनके नेतृत्व में ही राम मंदिर का निर्माण होगा।
यह भी पढ़े:-लोकप्रियता के चलते कभी अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम नरेन्द्र मोदी को जनता द्वारा डंडे मारने वाले बयान पर भी पलटवार किया है। कहा कि कांग्रेसी पगला चुके हैं। कांग्रेस के इतिहास को देखने से पता चल जायेगा। वंशवाद की राजनीति करने वाली कांग्रेस को गरीब के घर में जन्म लिया बेटा देखा नहीं जाता है। राहुल गांधी ने राफेल को लेकर मनगढ़त आरोप लगाये थे। कहा था कि चौकीदार चोर है। देश की सवा सौ करोड़ जनता ने खुद चौकीदार बन कर उन्हें जवाब दिया था। लोकसभा चुनाव 2019 में देश की जनता ने कांग्रेस को अपना जवाब दे दिया है। आज भी वह पागलों वाली बात कर रही है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी पागल हो गये हैं कि प्रश्र पर कहा कि हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। लेकिन आपकी हरकत कैसी है। आप एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं। आपकी वाणी कैसी है। चाय बेचने वाले व गरीब के घर में पैदा हुए को आप कुछ समझ नहीं रहे हैं। आपके लिए चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुआ ही नेता होता है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस वंशवाद की पार्टी है जबकि बीजेपी में आम कार्यकर्ता को भी उपर पहुंचने का मौका मिलता है। पी चिंदबरम के उमर अब्दुला और महबूबा मुफ्ती पर केन्द्र सरकार के जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज होने पर दिये गये बयान पर कहा कि दोनों नेता पिछले 15 साल से पाकिस्तान के पक्ष में बोलते हैं। राष्ट्र के विरोध में बोलने वालों पर क्या कार्रवाई नहीं होगी। नई दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ओएसडी को रिश्चत लेते हुए सीबीआई द्वारा पकड़े जाने के प्रश्र पर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार समाज को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए काम कर रहे हैं इसके बाद भी कुछ लोग हैं जो बाज नहीं आते हैं। आप, सपा, बसपा व कांग्रेस से कोई राष्ट्रवाद को लेकर निर्णय करने की उम्मीद कर सकता है। इन पार्टी की सरकार जहां पर रहती है वहां पर जनता को लुटा जाता है। बताते चले कि प्रदेश अध्यक्ष इस समय बनारस में ग्राम सम्पर्क योजना पर हो रहे काम की समीक्षा करने आये हैं। वह खुद गांव में जाकर लोगों को सीएए व अन्य मुदों के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि बीजेपी नेता उपस्थित थे।

यह भी पढ़े:-इन महिलाओं को मिलेगी छोटे गोदाम के संचालन की जिम्मेदारी