29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तब्लीगी जमात में शामिल लोगों से पूर्वांचल में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, बनारस से पकड़े गए पांच लोग

प्रशासन ने आजमगढ़, भदोही, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में कुल 108 लोगों को चिन्हित कर 144 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है...

less than 1 minute read
Google source verification
तब्लीगी जमात में शामिल लोगों से पूर्वांचल में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, बनारस से पकड़े गए पांच लोग

तब्लीगी जमात में शामिल लोगों से पूर्वांचल में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, बनारस से पकड़े गए पांच लोग

वाराणसी. दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों की धर-पकड़ शुरु हो गई। इनकी आपराधिक लापरवाही के कारण पूर्वांचल पर भी इस महामारी का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने आजमगढ़, भदोही, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में कुल 108 लोगों को चिन्हित कर 144 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है। प्रशासन को फरार पांच तब्लीगी जमाती के होने की सूचना मिली थी। जिन्हें पुलिस ने बजरडीहा और मदनपुरा से पकड़कर चिकित्सकीय जांच हेतु क्वॉरेंटाइन कर दिया।

इसके साथ ही आजमगढ़ व भदोही में तब्लीगी से लौटे लोगों को मदरसे में रखने के आरोप में दो मदरसा संचालकों समेत 24 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें से जौनपुर में 21 धर्म प्रचारकों को पकड़ लिया गया। साथ ही जगह-जगह धर पकड़ जारी है।

जौनपुर के भी 50 लोग हुए जमात में शामिल

दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित जमात में जौनपुर के भी 50 लोग भी शामिल हुए थे। ये सब नोएडा से बस में सवार होकर यहां आए थे। जिला प्रशाशन के निर्देश के बाद सभी को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई। इसमें से 34 लोगों को चिन्हित किया गया था, जिन्हें शिया कॉलेज में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इन लोगों की कुंडली खंगालने का जिम्मा सीआरओ और सीडीओ को सौंप दिया गया है।