
dinesh sharma
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में संस्कृत के माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही संविदा पर शिक्षक भर्ती (Teachers Recruitment on contract) शुरू होगी। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (UP Deputy CM Dinesh Sharma) ने इसका ऐलान किया है। साथ ही बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति भी बढ़ाने की योजना है। वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत भवन में रखी पांडुलिपियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए शासन स्तर से सहयोग किया जाएगा। कुलपति प्रो. हरे राम त्रिपाठी ने बताया कि डिप्टी सीएम ने छात्रवृत्ति बढ़ाने के साथ ही सरस्वती भवन में पांडुलिपियों के संरक्षण-संवर्धन, समीक्षात्मक संपादन एवं प्रकाशन के लिए उच्च शिक्षा विभाग को सहयोग करने का निर्देश दिया है।
नियुक्ति की तैयारियां तेज-
यूपी माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारियां तेज हो गई हैं। नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी हो, इसके लिए शासन स्तर पर जो विशेषज्ञ नामित होंगे, उनमें दो संस्कृत विश्वविद्यालय के होंगे। कुलपति का कहना है कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से इस पर चर्चा होगी, जिसके बाद दो विशेषज्ञ के नाम शासन को भेज दिए जाएंगे। पारदर्शिता बनाने के लिए संस्कृत माध्यमों से साक्षात्कार कराए जाएंगे।
Published on:
25 Aug 2021 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
