5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेज बहादुर यादव

हाईकोर्ट ने कर दी थी याचिका खारिज, बनारस से सांसद है पीएम नरेन्द्र मोदी

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi and Tej Bahadur Yadav

PM Narendra Modi and Tej Bahadur Yadav

वाराणसी. बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बनारस से पीएम नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन को चुनौती देने के लिए तेज बहादुर यादव ने हाईकोर्ट के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका दायर की है। तेज बहादुर यादव ने इससे पहले हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन हाईकोर्ट ने बनारस का वोटर नहीं होना व पीएम मोदी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं होने की बात कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-बढ़ती गर्मी पर लगेगा ब्रेक, गरज-चमक के साथ होगी बारिश, फिर चलेगी ठंडी हवा

संसदीय चुनाव 2019 में पीएम नरेन्द्र मोदी ने बनारस से नामांकन किया था उनके खिलाफ चुनाव लड़ाने के लिए अखिलेश यादव की सपा ने तेज बहादुर यादव को नामांकन कराया था लेकिन तकनीकी कारणों से उनका नामांकन खारिज हो गया था। सपा की पहले प्रत्याशी रही शालिनी यादव ने निर्दल पर्चा भरा था जिसके बाद में सपा का सिंबल दिया गया था। तेज बहादुर यादव ने निर्वाचन खारिज होने के बाद भी चुनाव तक सपा के लिए प्रचार किया था। चुनाव में पीएम मोदी पांच लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीते थे। इसके बाद तेज बहादुर यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पीएम मोदी के निर्वाचन को चुनौती दी थी जो बाद में खारिज हो गयी थी।
यह भी पढ़े:-जब रिक्शा ट्राली चालक का पीएम नरेन्द्र मोदी ने थाम लिया हाथ, तो भर आयी आंखें

तेज बहादुर यादव ने लगाये थे सनसनीखेज आरोप
तेज बहादुर यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाये थे। उन्होंने दावा किया था कि चुनाव मैदान में हटने के लिए उन्हें भारी रकम ऑफर की गयी थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बीजेपी पर लगातार हमला बोला था। तेज बहादुर यादव ने कहा था कि वह चुनाव के बाद भी यूपी की राजनीति में सक्रिय रहेंगे। लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने प्रदेश से दूरी बना ली थी। फिलहाल देखना है कि तेज बाहदुर यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट क्या निर्णय करता है।
यह भी पढ़े:-काशी महाकाल एक्सप्रेस से महाशिवरात्रि पर करें महाकाल का दर्शन, IRCTC देगी उपहार