वाराणसी में श्रावण मास को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का तगड़ा इंतजाम किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को रेलवे स्टेशन पर चलाए गए चेकिंग अभियान में GRP को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी पुलिस ने शनिवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर ओल्ड फुट ओवर ब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के ट्रॉली बैग से 35 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने यह रकम हवाला की होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पैसे की बरामदगी पर CO जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि यह अभियान वाराणसी जीआरपी के इंस्पेक्टर राजोल नागर के नेतृत्व में चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त नजर आया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके ट्रॉली बैग से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार के सासाराम में जाने की फिराक में था।
जब GRP ने इतनी रकम की जानकारी चाहे तो गिरफ्तार युवक कोई वैध दस्तावेज स्पष्ट नहीं कर सका। जांच के दौरान उसके पास एक रुपये के तीन नोट भी मिले। CO कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि फिलहाल यह मामला हवाला से जुड़ा लग रहा है। इतनी बड़ी रकम बरामदगी को देखते हुए इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है। अब जीआरपी और आयकर विभाग की संयुक्त टीम इस मामले की गहन जांच कर रही है।
Published on:
06 Jul 2025 05:43 pm