Varanasi News : वाराणसी के बंगाली टोला वार्ड के मुंशी घाट इलाके में एक किराए के मकान में रहने वाले जनार्दन तिवारी, उसके बेटे अश्वनी और मासूम भांजे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो सभी के पास खाने की थाली पड़ी थी और कुछ सल्फास के अवशेष भी मिले हैं। फिलहाल फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया है और शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीपी काशी जोन के अनुसार प्रथम दृष्ट्या विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है।