
Three dead due to Black Fungus in Varanasi
वाराणसी. Three dead due to Black Fungus in Varanasi. प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के साथ-साथ ब्लैक फंगस के मामले भी सामने आ रहे हैं। बीएचयू (BHU) हॉस्पिटल में पिछले तीन दिनों में ब्लैक फंगस का नया मरीज नहीं मिला है, लेकिन तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल मिलाकर ब्लैक फंगस के 219 मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 62 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 136 अस्पताल में भर्ती हैं। बीएचयू में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बीते तीन दिनों में मरीजों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन पहले से यहां पर भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई है। 21 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 136 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। बीएचयू हॉस्पिटल के एमएस ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है उनको ब्लैक फंगस के साथ पहले से ही शुगर समेत कई बीमारियां थीं। मरीजों के इलाज के लिए जरूरी दवाएं व इंजेक्शन उपलब्ध है।
Published on:
28 Jun 2021 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
