1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMC प्रवक्ता पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज, ट्वीटर इंडिया को नोटिस…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13-14 दिसंबर के वाराणसी दौरे के वक्त पीएम के शहर भ्रमण से संबंधित वीडियो से छेड़छाड़ कर ट्वीट करने के आरोप में TMC प्रवक्ता पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज हुआ है। इतना ही नहीं वाराणसी प्रशासन ने ट्वीटर इंडिया को नोटिस भी भेजा है। टीएमसी प्रवक्ता पर .वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने आईटी एक्ट और झूठा बयान देने व वैमनस्यता फैलाने के आरोपों के मुकदमा दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजु दत्ता

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजु दत्ता

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13-14 दिसंबर के वाराणसी दौरे के वक्त पीएम के शहर भ्रमण से संबंधित वीडियो से छेड़छाड़ कर ट्वीट करने के आरोप में TMC प्रवक्ता पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज हुआ है। एफाईआर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने दर्ज कराया है। साथ ही ट्विटर इंडिया को नोटिस भेजा है।

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार आईटी एक्ट और झूठा बयान देने व वैमनस्यता फैलाने के आरोपों में टीएमसी प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई दशाश्वमेघ थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा की तहरीर पर की गई है। साथ ही इस मामले की विवेचना चौक इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा को सौंपी गई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस प्रकरण में प्रवक्ता ने ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। बाबजूद इसके ट्विटर इंडिया को भी सीआरपीसी के तहत डीसीपी क्राइम की तरफ से नोटिस भेजा गया है। उनसे आईपी डिटेल्स मांगी गई हैं और वैरिफाईड ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड करने को कहा गया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजु दत्ता हैं। वह अपने वैरिफाईड ट्वीटर हैंडल @DrRijuDutta_TMC से लगातार केंद्र की मोदी सरकार और अपने विपक्षियों पर लगातार कटाक्ष करते रहते है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 13 और 14 दिसंबर की रात्रि के गोदौलिया चौराहे के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान का ऑडियो व एडिटेड वीडियो शेयर कर झूठे और अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसके बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी व अन्य लोग, वाराणसी पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

जनता के आक्रोश और मांग को देखते हुए थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा की तहरीर पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और छवि धूमिल करने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि गत 22 दिसंबर को एआइटीएमसी के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी भ्रमण के वीडियो को तोड़मरोड़ कर अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था। डीसीपी क्राइम अमित कुमार ने दंड संहिता के तहत ट्वीटर इंडिया को पत्र भेजकर पोस्ट करने वाले का आईपी एड्रेस मांगा गया है।