
NEET Result 2023: NTA ने आज यानी बुधवार को NEET का रिजल्ट घोषित किया है। इस बार के नीट रिजल्ट में यूपी के छात्रों का दबदबा रहा। इस परीक्षा में कुल 11,45,976 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें 1.39 लाख उम्मीदवार सिर्फ यूपी से हैं। ऐसे में पास हुए स्टूडेंट्स अपने लिए बेस्ट और टॉप MBBS कॉलेज तलाश रहे हैं। इस खबर में हम आपको बताएंगे यूपी के ऐसे टॉप मेडिकल कॉलेज, जहां एडमिशन लेकर आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी (BHU)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्तिथ बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी यानी BHU मेडिकल की पढ़ाई के लिए सबसे बेस्ट है। बात करें इस कॉलेज की रैंकिंग की तो NIRF 2023 में इसको 8वां स्थान मिला है। BHU के मेडिकल कॉलेज का नाम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बनारस हिन्दू विश्वविद्यायल है। यहां पढ़ने के लिए यूपी समेत कई अन्य राज्यों से स्टूडेंट्स आते हैं। मेडिकल के पढ़ाई के लिए इसके तीन भाग हैं- फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, फैकल्टी ऑफ डेंटिस्ट्री तथा फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद। आप भी इस विश्वविद्यालय में अपना एडमिशन करा सकते हैं और मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर सुनिश्चित कर सकते हैं।
किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में से एक है, जिसे पहले छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1911 में हुई थी। इसमें एडमिशन के लिए आपको NEET की परीक्षा पास करनी जरूरी है। यहां पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग ऑल इंडिया लेबल पर आयोजित कराई जाती है। बता दें कि NIRF 2023 में इस कॉलेज को 12वीं रैंक मिली है।
(यह खबर श्रेया पांडेय ने लिखी है। श्रेया पत्रिका यूपी डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं)
Updated on:
14 Jun 2023 05:40 pm
Published on:
14 Jun 2023 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
