जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र के रहने वाले विनय यादव, हंडिया के अरबाज़, प्रयागराज के थाना सरायइनायत क्षेत्र के हनुमान नगर देवकाली गाँव के बीएसएफ जवान अमन यादव और चालक फैसल के साथ शनिवार को कार से वाराणसी में आयोजित होने वाली एनटीपीसी की परीक्षा देने जा रहे थे।जैसे ही उनकी कार कछवा रोड के पास पहुँची, सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
भीषण टक्कर से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल चारों को तुरंत कछवा सीएचसी ले जाया गया। वहाँ से BSF जवान अमन यादव जो छुट्टी पर आया था और चालक फैसल को वाराणसी के बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं विनय यादव और अरबाज़ को मीरजापुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया। BHU के ट्रॉमा सेंटर में BSF जवान अमन यादव और चालक फैसल को मृत घोषित कर दिया गया। मीरजापुर मेडिकल कॉलेज पहुँचने पर अरबाज़ की भी मौत हो गई। विनय यादव की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है।
Published on:
14 Jun 2025 10:03 pm