27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMS BHU बदल रहा किन्नरों की जिंदगी, ऑपरेशन कर 3 को लगाया गया महिलाओं का गुप्तांग

Varanasi News: किन्नरों का सैंपल और उनकी इच्छा के हिसाब से उनको महिला या पुरुषों का प्राइवेट पार्ट लगाया जाता है। जिससे वो आम जिंदगी जी सकें।

less than 1 minute read
Google source verification
Transgender

तस्वीर को प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है।

Varanasi News: वाराणसी का IMS बीएचयू किन्नरों को नई जिंदगी देने का काम कर रहा है। यहां डॉक्टर सर्जरी के जरिए किन्नरों को पुरुष या महिला बना रहे हैं। इस साल अब तक IMS में तीन किन्नरों की सर्जरी कर उनको वजाइना दी गई है। इसके बाद ये एक महिला की तरह सामान्य जिंदगी जी सकेंगी। डॉक्टरों ने बताया है कि सैंपल लेने बाद पाया गया था कि इन किन्नरों के अंदर महिलाओं के गुण ज्यादा हैं। ऐसे में इनको वजाइना लगाकर महिला बनाने का फैसला लिया गया।

मोहस्सिर खान की हिन्दुस्तान के लिए की गई रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि जिन तीन किन्नरों की सर्जरी हुई है। उनके प्राइवेट पार्ट पुरुषों की तरह थे लेकिन हार्मन महिलाओं के थे। ऐसे में तीनों को अब महिला बना दिया गया है।


47 का लिया गया सैंपल
यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर समीर त्रिवेदी ने बताया है कि सर्जरी में 50 हजार से भी कम का खर्च आता है। इसके अलावा ऑपरेशन कराने वाले किन्नर की पहचान भी गुप्त रखी जाती है। डॉक्टर पहले हार्मोन की जांच करते हैं, इसके बाद ही फैसला लेते हैं कि ऑपरेशन के बाद महिला या पुरुष किसका निजी अंग उसको लगाना है। इस साल 18 साल से कम के 47 किन्नरों का सैंपल लिया गया। जिसमें 3 की सर्जरी हो चुकी है।

आंत के टुकड़े और चमडी से बनती है वजाइना
डॉक्टर समीर ने बताया है कि जिन किन्नरों के प्राइवेट पार्ट पुरुष की तरह होते हैं लेकिन हार्मोन की वजह से लड़की बनना चाहते हैं उनको वजाइना लगाने का ऑपरेशन किया जाता है। प्लास्टिक सर्जरी के जरिए आंत के टुकड़े और चमड़ी से योनी यानी वजाइना तैयार की जाती है।

यह भी पढ़ें: डीके शिवकुमार होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री, सिद्धारमैया का कटा पत्ता!