2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी के रोहनिया में देवी प्रतिमा खंडित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में अराजक तत्वों ने एक देवी प्रतिमा को खंडित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। यह कार्रवाई बीती रात किसी वक्त की गई। मंगलवार की सुबह जब क्षेत्रीय लोगों ने देवी प्रतिमा को खंडित देखा तो उनका पारा चढ गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उत्तेजित भीड़ को शांत कराया।

2 min read
Google source verification
चौरी माता की खंडित प्रतिमा

चौरी माता की खंडित प्रतिमा

वाराणसी. रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के जफराबाद गांव में कुछ अराजक तत्वों ने प्रचीन देवी प्रतिमा (चौरा माता) की प्रतिमा खंडित कर दी। गांव के लोगों को इसकी जानकारी मंगलवार सुबह हुई तो वो उत्तेजित हो गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण तत्काल उन आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा कर शांत किया।

जिले के जफराबाद गांव स्थित प्राचीन मंदिर में स्थापित चौरा माता की प्रतिमा शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर सभी इकट्‌ठा होकर कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की सूचना पाकर रोहनिया थाने की पुलिस जफराबाद गांव पहुंची और आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराई। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बता दें कि रोहनिया क्षेत्र के जफराबाद गांव में करीब ढाई बिस्वा जमीन पर चौरा माता का सौ वर्ष पुराना मंदिर है। ग्रामीणों के लिए यह सिद्ध स्थल है। यहां रोजाना सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग जाती है। रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी लोग जब मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे तो पाया कि चौरा माता की प्रतिमा खंडित पड़ी है। साथ ही उनका एक सिंहासन भी तोड़ कर फेंक दिया गया है। इस पर ग्रामीण उत्तेजित हो गए। देखते ही देखते मंदिर के समीप ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

भीड़ में से ही किसी ने घटना की सूचना रोहनिया पुलिस को दी, जिस पर रोहनिया थाने की पुलिस मंदिर पहुंची और मौका मुआयना किया। ग्रामीणों को आशंका है कि गांव के ही एक युवक ने चौरा माता की प्रतिमा खंडित किया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा बताते हैं कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने पुरानी रंजिश में प्रतिमा को खंडित किया है। इस पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर, उन्हीं के सहयोग से विधिवत नई प्रतिमा की स्थापना कराई जाएगी।