6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब तस्करी में पकड़े गये इस थाने के दो सिपाही

सिपाहियों को पकडऩे के बाद पुलिस में हुई मारपीट, जानिए कैसे हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification
police

police

वाराणसी. सीएम नीतीश कुमार ने जब से बिहार में शराबबंदी की है तभी से यूपी से अवैध ढंग से शराब पहुंचाने का धंधा तेज हो गया है। बनारस के रामनगर, लंका व रोहनिया थाना क्षेत्र से सबसे अधिक तस्करी कर हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों की शराब को बिहार भेजा जाता है। तस्करी में इतनी अधिक कमाई हो रही है कि अब पुलिस वाले भी शराब तस्करी का काम शुरू कर दिये हैं। सोमवार की देर रात चंदौली की कोतवाली पुलिस ने बाईपास हाईवे से एक नयी क्रेटा कार को पकड़ कर 151 बोतल बड़ी व 375 बोतल छोटी शराब की शीशी बरामद की है। पुलिस ने कार से दो लोगों को भी पकड़ा है, जो बनारस के रामनगर थाने के सिपाही बताये जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:-अनुप्रिया पटेल ने उपचुनाव को लेकर साधी चुप्पी, बीजेपी के खुलासे का कर रही इंतजार

सिपाहियों को पकडऩे के दौरान पुलिसकर्मियों में मारपीट होने की भी सूचना है जिसमे कोतवाल के सिर पर छोटे लगने की बात कही जा रही है। बनारस के रामनगर थाने के दोनों सिपाहियों का नाम सोनू यादव व वैभव यादव बताया जा रहा है। पकड़े गये सिपाहियों के खिलाफ विधिक व विभागीय दोनों कार्रवाई की जा रही है। दोनों सिपाहियों पर लंबे समय से शराब तस्करों से जुड़ा होने का आरोप है और बाहर से आयी शराब को बनारस से पार कराते हुए बिहार तक सप्लाई करते थे। शराब तस्करी में पुलिसकर्मियों के शामिल होने की बात सामने आत ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े:-दो पत्नियों के विवाद से तंग आकर उठाया ऐसा कदम कि सिहर गये लोग

वर्दी का उठाते थे फायदा, नहीं होती थी वाहन चेकिंग
रामनगर व रोहनिया पुलिस हमेशा शराब तस्करों को पकड़ कर लाखों की शराब बरामद करते रहते हैं यह तभी संभव होता है जब तस्करों की मुखबिरी होती थी लेकिन विभाग के लोग ही वाहन पर शराब लेकर चल रहे हैं तो पुलिस भी उन्हें रोक नहीं पाती है। ऐसे में आराम से पुलिसकर्मी तस्करी करते रहते थे और तस्करी कर लायी सैकड़ों रुपये की शराब की एक बोतल बिहार में हजारों रुपयों में बेचते थे।
यह भी पढ़े:-सबसे अधिक मुनाफा देने वाली ट्रेन में हुए ऐसा कि यात्रियों का करना पड़ा हंगामा