31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निशाने पर कांग्रेस, जानें क्या लगाया आरोप…

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाराणसी में कांग्रेस पर बोला हमला। कहा, जनता को बताएं बाबा साहेब को चुनाव में हराने वाले को पद्म पुरस्कार से सम्मानित क्यों किया? केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीजेपी के रोहनिया स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं।

2 min read
Google source verification
बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयंती पर पार्टी जनों को संबोधित करती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयंती पर पार्टी जनों को संबोधित करती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

वाराणसी. बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर गुरुवार को वाराणसी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निशाने पर कांग्रेस रही। उन्होंने पार्टी के रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर पार्टी जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया। कहा, बाबा साहेब को चुनाव में हराने वाले को कांग्रेस ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया था। कांग्रेस अपना इतिहास पलट कर देखे और जनता को बताए कि बाबा साहेब को चुनाव में हराने का घोर अपराध क्यों किया था ? कांग्रेस बताए कि बाबा साहेब को चुनाव हराने वाले को पद्म पुरस्कार से सम्मानित क्यों किया था ?

बाबा साहेब का सपना पूरा करने में लगे हैं पीएम मोदी

वाराणसी के रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित सामाजिक समरसता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कुछ पार्टियां जाति और धर्म विशेष की राजनीति कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी जाति या धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगते हैं। वह सदैव सबको विश्वास में लेकर सबके विकास की बात करते हैं जो बाबा साहेब का सपना था। काशी की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सांसद चुना और देश को ऐसा सेवक मिला जो बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी का विजन है कि अब देश में बैंक खुद चल कर गरीबों के दरवाजे पर आते हैं।

11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे जा रहा पैसा

कहा कि ये पीएम मोदी की ही देन है कि आज 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के लोगों को जगह दी है। बाबा साहेब का संकल्प एक राष्ट्र और एक संविधान का था। भारतीय जनता पार्टी उसी संकल्प को साध कर काम कर रही है। बाबा साहेब ने एक राज्य के बंटवारे के समय कहा था कि कोई यह न समझे कि हम किसी धर्म या किसी विशेष क्षेत्र के लोगों के लिए काम करेंगे। हमारी प्राथमिकता भारत है और मैं भारतीय हूं। उन्होंने ही संविधान के आधार पर एकजुट होने की प्रेरणा दी थी।

बीजेपी ने खत्म किया सपा का गुंडराज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक समय था जब एक राजनीतिक दल का रंग लाल था। सड़कें भी तब लाल रहती थीं। उस समाजवादी पार्टी के गुंडाराज को भाजपा ने खत्म कर दिया है। सपा ने चुनाव के दौरान बुलडोजर को लेकर तंज कसा था। यूपी की जनता ने बुलडोजर पर चढ़ कर कमल के बटन को दबा कर विधानसभा चुनाव में सपा को जवाब दिया है। डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश और देश बिना किसी भेदभाव के लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर रहेगा।

इससे पूर्व स्मृति ईरानी ने रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर लगे माइक्रो डोनेशन कैम्प में डोनेशन भी दिया।