25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU Bawal: पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, धरा महामना का रूप

BHU Bawal: पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, धरा महामना का रूप

less than 1 minute read
Google source verification
Unique non violent protest of BHU students against police lathicharge

Unique non violent protest of BHU students against police lathicharge,Unique non violent protest of BHU students against police lathicharge,Unique non violent protest of BHU students against police lathicharge

वाराणसी.BHU Bawal के 24 घंटे से ऊपर बीत गए। छात्रों का विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर धरना प्रदर्शन जारी है। वो अपनी मांग पर अड़े हैं। उनका एक सवाल है बेगुनाह छात्रों की पिटाई क्यो? हॉस्टल में घुस कर जिस तरह से निर्दोष छात्रों को पीटा गया या हास्टल की पुलिस कार्रवाई का विरोध करने वालों पर लाठीचार्ज के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।

इस बीच फाइन आर्ट्स के तीन छात्रों ने अनोखे ढंग से प्रदर्शऩ शुरू कर दिया है। इन तीनों छात्रों ने महामना मदन मोहन मालवीय का रूप धरा है। ये धरनारत छात्रो के आगे खड़े हैं। इन तीनों छात्रों ने तीन तख्तियां लगा रखी हैं, एक बुरा न देखो, दूसरा बुरा न बोलो और तीसरे ने बुरा न सुनो की तख्ती लगा रखी है।

ये भी पढें- BHU Bawal: छात्राओं ने निकाला विरोध मार्च, धरनारत छात्रों को समर्थन

छात्रों का कहना है कि हम तो अहिंसक ढंग से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन हम सब पर जिस ढंग से अहिंसक तरीके से हमला बोला गया, हम उसका विरोध कर रहे हैं। कहा कि एक तरफ तो अहिंसा का पाठ पढाया जा रहा है और दूसरी ओर लाठियां बरसाई जाती हैं। छात्रावास में तो हर तरह के छात्र रहते हैं पर पुलिस ने गुरुवार को जिस ढंग से अहिंसा का तांडव किया हम सब उसका विरोध कर रहे हैं वह भी अहिंसक तरीके से।

उन्होंने कहा कि हमने अहिंसक रुख अख्तिया कर रखा है और हमारी मांग यही है कि देश हो या विश्वविद्यालय गांधी के देश में अहिंसा को ही बढ़ावा दिया जाना चाहिए। हर समस्या का निदान अहिंसा ही है।