
यूपी बोर्ड रिजल्ट (फाइल फोटो)
वाराणसी. माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों की धड़कनें बढ़ गई हैं। वजह साफ है, अब से करीब 20-22 घंटे बाद रिजल्ट घोषित हो जाएगा। बता दें कि पिछले साल यानी 2018 में 29 अप्रैल को बोर्ड का परीक्षाफल घोषित हुआ था। सबके दिमाग में एक ही बात है क्या इस चुनावी साल में पासिंग पर्सेंटेज में आएगी बढ़ोत्तरी।
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी सबसे पहले फरवरी में ही शुरू हो गई थीं। बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक 07 मार्च से मूल्यांकन भी शुरू होना था मगर शिक्षकों की हड़ताल के चलते 10 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ। यह मूल्यांकन पहले 22 मार्च तक पूरा होना था लेकिन बोर्ड ने ही इसकी तिथि दो दिन बढा कर 24 मार्च कर दी थी। निर्धारित समयसीमा में सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया। यह भी एक रिकार्ड है। बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव सतीश सिंह के मुताबिक इस बार परिक्षेत्र के 15 जिलों के 777755 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
बता दें कि दिल्ली में रिजल्ट तैयार करने का काम 18 अप्रैल के आसपास शुरू हो गया था। तब बताया गया था कि बोर्ड 22 अप्रैल तक परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। इसके लिए बोर्ड के सभी अधिकारी 18 अप्रैल तक दिल्ली पहुंच गए थे। रिजल्ट निर्धारित अवधि में तैयार भी हो गया था। बोर्ड को इंतजार था तो प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा की हरी झंडी का। मंत्री की मंजूरी मिलते ही परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई। अब बताया जा रहा है कि 27 अप्रैल को दोपहर बाद रिजल्ट किसी भी समय आ सकता है।
जानिए 07 साल का प्रदेश का परिणाम
पिछले छह सालों में लगातार 80 फीसदी से ऊपर रहा हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम। इसके विपरीत इंटर के परीक्षा परिणाम में लगातार आता रहा उतार-चढ़ाव। पिछले छह वर्षों में हाईस्कूल का परिणाम हर साल 80 फीसदी से ऊपर रहा। वहीं इंटर के रिजल्ट में हर बार काफी उतार चढाव होता रहा।
पिछले 07 सालों के परीक्षा परिणाम पर नजर।
हाईस्कूल परीक्षा परिणाम
वर्ष- कुल उत्तीर्ण प्रतिशत- छात्र-छात्राएं
2018-75.16 प्रतिशत
2017- 81.43- 76.75- 86.50
2016- 87.66 -84.82- 91.11
2015- 83.74- 79.73- 88.34
2014- 86.71- 83.25- 90.86
2013- 86.63- 82.87- 91.25
2012- 83.75- 79.61- 88.95
इंटर मीडिएट परीक्षा परिणाम
वर्ष- कुल उत्तीर्ण प्रतिशत- छात्र-छात्राएं
2018- 72.43 प्रतिशत
2017- 82.84- 77.16- 88.80
2016- 87.99- 84.35- 92.48
2015- 88.83- 85.91- 92.16
2014- 92.21- 89.81- 95.13
2013- 92.68- 89.79- 96.32
2012- 89.40- 84.73- 95. 52
बता दें कि 2017 में भी यूपी बोर्ड ने सबसे पहले 16 फरवरी से ही परीक्षाएं शुरू करा दी थीं। सबसे पहले 17 मार्च से मूल्यांकन भी शुरू करा दिया था। यूपी बोर्ड और शासन दोनों की मंशा साफ रही कि रिजल्ट देने में रिकार्ड कायम किया जाए। इसके तहत उम्मीद की जा रही थी कि 25 से 27 अप्रैल के बीच हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट घोषित हो जाएंगे पर दो दिन के विलंब से 29 अप्रैल को रिजल्ट घोषित हुआ यूपी बोर्ड के इतिहास में अप्रैल में कभी भी रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका था। 2017 में ही नौ जून को रिजल्ट आया था जबकि 2016 में 15 मई को। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के चलते गत वर्ष 6 मार्च से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा पहली अप्रैल को खत्म हुई जबकि इंटर की परीक्षा 21 अप्रैल को। इसके बाद 27 अप्रैल से मूल्यांकन शुरू हुआ था। परिणाम स्वरूप रिजल्ट आने में भी देर हुई थी।
UP Board , UP board result , up board result 2019 , UP Board Result, 28 April 2019, UP Board Result, Result of 10th and 12th, UP Board Result, UP Board
Published on:
26 Apr 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
