दरअसल, यूपी चुनाव को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। राजनीतिक पार्टियों का भी मानना था कि आयोग जनवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश चुनाव की तिथियों की घोषणा करेगा। आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। यहां बता दें कि यूपी में नई सरकार का गठन 27 मई से पहले होना है। चुनाव केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की निगरानी में होगा। इसके लिए पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है।