29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव आयोग ने किया यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान, सात चरणों में होगा चुनाव, जानिए कब कहां होगा मतदान

चुनाव आयोग की पीसी के बाद उत्तर प्रदेश में लगी आचार संहिता

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Jan 04, 2017

up election dates,

up election dates,

वाराणसी. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की विधिवत घोषणा कर दी है। 11 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होंगे। आयोग की अधिसूचना के साथ ही राज्यभर में आचार संहिता लागू हो गई है। इसी के साथ अब कोई भी पार्टी चुनाव प्रचार बगैर आयोग के परमिशन के नहीं कर सकेगी। आयोग ने साफ कर दिया है कि इस बार मतदान में वोटर आईडी कार्ड का ही पहचान पत्र के रूप में प्रयोग में लाया जाएगा। आयोग ने कहा है कि शत-प्रतिशत वोटर आईडी बन चुकी है। नए वोटर को भी आईडी जारी कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में 12 जनवरी को मतदाता सूची का आखिरी प्रकाशन होगा।

दरअसल, यूपी चुनाव को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। राजनीतिक पार्टियों का भी मानना था कि आयोग जनवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश चुनाव की तिथियों की घोषणा करेगा। आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। यहां बता दें कि यूपी में नई सरकार का गठन 27 मई से पहले होना है। चुनाव केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की निगरानी में होगा। इसके लिए पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है।

जानिए कब-कब होंगे मतदान

पहला चरण-73 विधानसभा, 15 जिले-17 जनवरी को पहला चरण शुरू हो जाएगा नामांकन -मतदान 11 फरवरी को
दूसरा चरण-67 विधानसभा सीट, 11 जिले-20 जनवरी को दूसरा चरण शुरू हो जाएगा, नामांकन शुरू-मतदान 15 फरवरी
तीसरा चरण-69 विधानसभा सीट, 12 जिले, 24 जनवरी से नामांकन, मतदान-19 फरवरी
चौथा चरण-53 विधानसभा, 12 जिले, 30 जनवरी से नामांकन, मतदान-23 फरवरी
पांचवां चरण-52 विधानसभा सीट, 11 जिले, 2 फरवरी से नामांकन, मतदान-27 फरवरी
छठा चरण-49 विधानसभा सीट, 8 फरवरी, मतदान-4 मार्च
सातवां चरण-40 विधानसभा सीट, 7 जिले, 11 फरवरी से नामांकन, मतदान-8 मार्च

इस दिन आएगा परिणाम