23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: आसमान में काले बादलों का डेरा, IMD ने जारी किया 48 घंटे आंधी-तूफान के साथ Heavy Rain का Alert

UP Weather: मानसून विदाई के पहले रौद्र रूप में है। IMD ने अगले 48 घंटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफ़ान के साथ चक्रवाती बारिश का Alert जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Weather IMD issued alert of Heavy rain with thunderstorm for 48 hours

UP Weather

UP Weather: उत्तर प्रदेश से अमूमन अक्टूबर माह के पहले-पहले मानसून की विदाई हो जाती है। लेकिन पिछले दो दिनों से मानसून ने एक बार फिर करवट ली है और पूर्वी उत्तर प्रदेश मेंहो रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। IMD ने अगले 48 घंटे का Heavy Rain Alert जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 24 घंटे का Orange Alert और Yellow Alert भी जारी किया है। IMD के अनुसार इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का Forecast है। IMD ने सभी जिलों को चेतावनी जारी की है।

Heavy Rai, Thunderstorm, Lightning और Squall का अलर्ट

IMD ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भारी बारिश का Alert जारी किया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ चंदौली, गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर, और देवरिया में IMD ने भारी बारिश का Alert जारी किया है। इन जिलों में Heavy Rai (भारी बारिश), Thunderstorm (आंधी-तूफान), Lightning (वज्रपात) और Squall (तेज हवा) चलने का IMD ने अलर्ट जारी किया है। इन सभी इलाकों में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी कर सभी को अलर्ट किया है।

Varanasi में आज का तापमान

वाराणसी के आसमान में घनघोर बादल छाए हुए हैं। बारिश रविवार शाम से हो रही है। देर रात भी जमकर बारिश हुई है। वाराणसी में आज का न्यूनतम तापमान IMD के अनुसार 24 और अधिकतम 33 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा वाराणसी में इस समय 27 डिग्री तापमान आंका गया है। वहीं 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं। हवाओं से ठण्ड का एहसास हो रहा है। वाराणसी में आज 98 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहने का पूर्वानुमान है।