
UP Weather: बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा और झांसी में गर्म हवाओं का असर बना रहा, लेकिन हल्की बारिश के चलते तापमान में गिरावट की संभावना है और लू की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए राज्य के 65 से ज्यादा जिलों में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका जताई गई है, साथ ही 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के उत्तर की ओर बढ़ने के कारण शनिवार से बारिश की तीव्रता और विस्तार में इजाफा होगा। इससे पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना होगा।
इन जिलों में वज्रपात और तेज बारिश की संभावना:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।
प्रदेशवासियों को मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है और संभव हो तो खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।
Updated on:
23 May 2025 05:27 am
Published on:
22 May 2025 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
