
Varanasi News
UPSC Result 2023 : कहते हैं मेहनत करने वाले की हार नहीं होती है और सफलता किसी झोपड़ी की मोहताज नहीं होती है। ऐसा दिखाया है काशी के आराजी लाइन ब्लॉक के असवारी गांव के सब्जी विक्रेता राजेश कुमार के बेटे रोहित कुमार ने, रोहित ने UPSC के रिज्लट में 255वीं रैंक हासिल कर काशी का मान बढ़ाया है। फिलहाल रोहित लखनऊ में हैं। रोहित का यह पहला प्रयास था।
राजातालाब मंडी में बेचते हैं सब्जी
बेटे की सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रधान उर्मिला भी गांव के गणमान्य लोगों के साथ राजेश के घर पहुंचे और बेटे की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उन्हें मिठाई खिलाई। राजेश ने बताया कि रोहित शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में लगा रहा। गांव आता था तो मेरे साथ दुकान भी जाता था लेकिन वहां भी उसका मन पढ़ाई में ही रहता।
माता-पिता का लिया आशीर्वाद
रोहित की प्रारंभिक शिक्षा पास के ही पयागपुर गांव में स्थित शिव प्रकाश इंटर कालेज से हुई है। इसके बाद उन्होंने बिजनौर से बीटेक किया और सिविल की तैयारी में लग गए। रोहित अभी लखनऊ में हैं और जल्द है काशी आएंगे। उन्होंने फोन करके माता-पिता का आशीर्वाद लिया और कहा कि ये सफलता पिता को समर्पित है।
हर मौसम में पिता ने दिया साथ, देखी है उनकी मजबूरी
रोहित ने बताया कि पिता ने सब्जी बेचकर हम सभी को पढ़ाया है। हमने बचपन से देखा है कि चाहे कितनी ठण्ड और बारिश रही हो पिता जी सुबह नहाकर मंडी चले जाते हैं। उनके हार्डवर्क ने ही मुझे हार्डवर्क करने के लिए प्रेरित किया है। आज 225वीं रैंक मिली है। पहले प्रयास में मुझे यह सफलता एमिली है जिसका श्रेय मेरे पिता जी को जाता है।
Published on:
24 May 2023 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
