1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi Corona Update : तीन महिला डॉक्टर्स सहित 19 मिले कोरोना संक्रमित, बीएचयू में जारी हुई गाइडलाइन

Varanasi Corona Update : सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि विदेश यात्रा करके लौटे लोगों में भी वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में उनका सैम्पल लैब भेजा गया है ताकि यह पुष्ट हो सके कि उनमे वायरस का कौन सा वैरिएंट है। इसके अलावा सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उन्होंने सभी को मास्क पहनने की सलाह भी दी।

2 min read
Google source verification
Varanasi Corona Update

Varanasi Corona Update : तीन महिला डॉक्टर्स सहित 19 मिले कोरोना संक्रमित, बीएचयू में जारी हुई गाइडलाइन

वाराणसी। महानगर बनारस सहित ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना अब तेजी से पांव पसार रहा है। बीती रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। बुधवार को 1524 सैंपल की जांच रिपोर्ट सामने आयी है जिसमें बीएचयू की तीन महिला डॉक्टर और एक प्रोफेसर भी शामिल हैं। वहीं बीएचयू में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने अस्पताल परिसर में कोरोना गाइडलाइन जारी करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

जापान से लौटी महिला में मिला संक्रमण

बुधवार को आई रिपोर्ट में जापान से लौटी कैलाशपूरी निवासी एक महिला भी पॉजिटिव पाई गयी है। इसके पहले सोमवार को जापान से लौटा एक बिजनेसमैन पॉजिटिव पाया गया था। 25 वर्षीय महिला को होम आइसोलेट किया गया है और उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।

डॉक्टर्स, टूरिस्ट, रेलवे कर्मचारी मिले पॉजिटिव

जापान से लौटी महिला के अलावा मैरिड हॉस्टल बीएचयू में 24 वर्षीय महिला डॉक्टर, लेडी डॉक्टर हॉस्टल बीएचयू में 27 वर्षीय महिला डॉक्टर, 24 वर्षीय महिला डॉक्टर, सुंदरपुर में 55 वर्षीय प्रोफेसर, राजातालाब में सेवानिवृत्त 71 वर्षीय महिला कर्मचारी, रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी में 25 वर्षीय कर्मचारी भी संक्रमित हुआ है। कुल 19 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

इतने हुए स्वस्थ

वाराणसी जनपद में मार्च महीने से लेकर अभी तक में कुल 209 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमे से 98 के स्वस्थ होने और एक के अस्पताल में भर्ती होने के बाद 111 एक्टिव केस हैं। बुधवार को 17 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

बीएचयू अस्पताल में मास्क अनिवार्य

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स के लगातार संक्रमित मिलने पर बीएचयू प्रशासन ने सकहत कदम उठाया है। बीएचयू अस्पताल की उपकुलसचिव और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डा रश्मि रंजन ने बुधवार को कोरोना संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है। इसमें अस्पताल के अधिकारियों, कर्मचारियों, मरीजों और परिजनों से मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाकर रहने और बार-बार हाथ साफ करने की अपील की है।