31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi Corona Update : वाराणसी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव केस 80 के पार

Varanasi Corona Update : वाराणसी में कोरोना संक्रमण से ग्रसित सिर्फ एक मरीज अस्पताल में एडमिट है। बाकी सभी को होम आइसोलेट किया गया है। अभी तक वाराणसी में 150 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Varanasi Corona Update

वाराणसी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव केस 80 के पार

वाराणसी। कोरोना संक्रमण अब वाराणसी जिले में रफ्तार पकड़ रहा है। रविवार की देर शाम आयी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में 17 नए मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ वाराणसी में 81 एक्टिव मरीज हो गए हैं। इनमें से एक को अस्पताल में और 80 मरीजों को होमाइसोलेट किया गया है। वाराणसी में अभी तक 74 अमरीज हो आइसोलेशन में स्वास्थ्य हो चुके हैं। रविवार को भी 3 मरीजों को छुट्टी दी गयी है।

कांटेक्ट ट्रेसिंग पर दिया जा रहा है जोर

सीएमओ ने बताया कि मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है जिससे मरियों में इजाफा दिखाई दे रहा है। हम सभी मरीजों से बात कर उनके साथ पिछले तीन दिनों में उठने-बैठने वालों की लिस्ट बनाकर उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट करवा रहे हैं। इसमें पॉजिटिव पाए लोगों को होमाइसोलेट किया गया है। सभी से अपील यही है कि यदि किसी मरीज के समपर्क में आये हैं तो लापरवाही न बरतें नजदीकी अस्पताल में पहुंचकर अपना आरटीपीसीआर चेक करवा लें ।

तीन हाऊस वाइफ सहित बैंक मैनेजर मिला पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दीनापुर गांव की 72 वर्षीय महिला, राजेंद्र विहार कालोनी, बीएचयू रोड की 66 वर्षो महिला पॉजिटिव पाई गयी हैं। इसके अलावा चौकाघाट रहने वाले बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर पॉजिटिव पाए गए हैं। भगवानपुर निवासी ग्रहणी को भी संक्रमित पाया गया। सभी को होम आइसलाइट किया गया है।

बीएचयू में तेजी से फैल रहा संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीएचयू में कोरोना संक्रमण पांव पसार रहा है। रविवार को टीचर्स फ्लैट, जोधपुर कालोनी निवासी 55 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर, कस्तूरबा गर्ल्स होटल में रहने वाली 27 वर्षीय डॉक्टर, बीएचयू से एफ्लीएटेड बसंता गर्ल्स कालेज राजघाट की 19 वर्षीय फीमेल स्टूडेंट, रोहित नगर एक्सटेंशन, नारिया में रहने वाली 35 वर्षीय महिला पीएचडी स्कॉलर और महामनपुर लंका पर रहने वाले 26 वर्षीय बीएचयू के पीएचडी स्टूडेंट में कोरोना का संक्रमण मिला है। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

दो मरीजों में भी कोरोना की पुष्टि

इसके अलावा फुलवरिया की रहने वाली 30 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है. उसका हाल ही में एक्सीडेंट हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। साथ ही सुंदरपुर की रहने वाली 40 वर्षीय फीमेल मरीज जिसका बीएचयू के चेस्ट डिपार्टमेंट में इलाज हुआ था अस्पताल में एडमिट कर उन्हें भी कोरोना हुआ है। इसके अलावा चार अन्य मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।