
वाराणसी में मंगलवार की देर रात संकट मोचन मंदिर के महंत के घर चोरी करने वाले कर्मचारियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन कर्मचारियों के पैर में गोली लगी है। जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने घेरेबंदी कर दबोच लिया। एक आरोपी फरार हो गया। सभी बदमाश संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास के कर्मचारी हैं।
मंगलवार देर रात पुलिस की सूचना मिली कि महंत के घर चोरी करने वाले बदमाश रामनगर क्षेत्र के कोदोपुर में मौजूद हैं। पुलिस के घेरेबंदी करते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाश विक्की तिवारी निवासी अमो थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ, जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू पटेल अमावस चैनपुर कैमूर भभुआ ,राकेश दुबे अमाउंट थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार , दिलीप उर्फ बंसी चौबे निवासी भगवानपुर थाना लंका वाराणसी, अतुल शुक्ला फुलवा मऊ थाना राधा नगर जिला फतेहपुर, शनि निवासी नारायणपुर दुबे थाना खानपुर जिला देवरिया हैं। इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, करोड़ों के चोरी का माल, नकदी बरामद हुई। एनकाउंटर की सूचना मिलते ही डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एडीसीपी काशी सरवणन टी. मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
रविवार को भेलूपुर तुलसीघाट पर संकट मोचन मंदिर के महंत के घर से दिनदहाड़े करोड़ों के जेवरात की चोरी हुई थी। रविवार सुबह 3 चोर मेन गेट से घर में घुसे। लॉकर और अलमारी तोड़कर सौ साल पुराने हीरे, सोने के गहने और माणिक चुरा ले गए। घटना के वक्त महंत विश्वंभर नाथ मिश्र और उनका परिवार दिल्ली गया था।
डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया पुलिस ने महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के आवास और आसपास लगे करीब 140 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। चोरी से पहले बदमाशों ने घाट पर बैठकर प्लानिंग की थी। इस दौरान तीन कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे दिखे। रात में रामनगर क्षेत्र में बदमाशों के होने की सूचना मिली। मंगलवार रात एक बजे एसओजी और पुलिस टीम ने कोदोपुर में बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन आरोपियों राकेश दुबे, विक्की तिवारी और गोलू पटेल के पैर में गोली लग गई, जबकि तीन आरोपी दिलीप, अतुल और शनि को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। एक आरोपी सुरेंद्र अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
Updated on:
21 May 2025 09:48 am
Published on:
21 May 2025 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
