28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी गैंगरेप केस: PM मोदी की सख्ती के बाद पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, IPS चंद्रकांत मीना को हटाया

वाराणसी में छात्रा से गैंगरेप मामले में प्रशासन ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के चार दिन बाद वाराणसी के डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीना को उनके पद से हटा दिया गया है। सोमवार रात उन्हें वाराणसी से हटाकर लखनऊ में डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
Varanasi DCP, Gang Rape, Police Action, Government Response, Uttar Pradesh News, UP News, IPS Transfer, UP Police, Lucknow News

Police Action: वाराणसी में एक ग्रेजुएशन की छात्रा से 23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया। 3 अप्रैल को छात्रा को सड़क पर फेंक कर भाग गए। छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची और मामले की जानकारी दी। मामले में पुलिस ने अभी तक 23 आरोपियों में से 13 को गिरफ्तार किया है।

पीएम ने कमिश्नर से जताई थी नाराजगी

शुक्रवार सुबह पीएम मोदी जब वाराणसी दौरे पर पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से छात्रा से गैंगरेप केस का अपडेट लिए। साथ ही लापरवाही पर कमिश्नर से नाराजगी जताई। कहा कि सभी दोषियों के‌ खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अब मामले में एक्शन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री की नाराजगी के बाद सोमवार रात वाराणसी के डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीना को उनके पद से हटा दिया गया है।

3 से 4 और पुलिस अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

सूत्रों के मुताबिक, चंद्रकांत मीना ने घटना के पहले ही दिन सख्त कार्रवाई नहीं की। न ही लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी और दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दी। इससे वरिष्ठ अधिकारियों में असंतोष था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े 3 से 4 और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।

कौन हैं चंद्रकांत मीना

IPS चंद्रकांत मीना 2018 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से राजस्‍थान अलवर के रहने वाले हैं। वाराणसी में 2022 से हैं। उन्हें 2023 में ADCP काशी जोन बनाया गया था। इसके बाद 2023 में ही DCP क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रशासनिक स्तर पर हुए फेरबदल में DCP वरुणा जोन का जिम्मा सौंपा गया। तब से वाराणसी में ही थे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी गैंगरेप केस में हुआ नया खुलासा, इस बीमारी के गंभीर स्टेज पर है पीड़िता

चंद्रकांत मीना ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है। मीना को 2023 में DG सिल्वर मेडल भी मिला है। वाराणसी से पहले मीना सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली रहे, जहां पर भू-माफिया पर कार्रवाई की। एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद 35.11 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।