11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे: यूपी के साथ-साथ इन जगहों पर जाना होगा आसान, कई जिलों को बड़ा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार परियोजनाओं के विकास पर लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में अब वाराणसी से कोलकाता के बीच 600 किमी लंबे नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा, जो कि बिहार और झारखंड के कई जिलों से होकर गुजरेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi Kolkata Expressway Route map These Districts will Benefit

Varanasi Kolkata Expressway Route map These Districts will Benefit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार परियोजनाओं के विकास पर लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में अब वाराणसी से कोलकाता के बीच 600 किमी लंबे नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा, जो कि बिहार और झारखंड के कई जिलों से होकर गुजरेगा। यहां नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का 8 लेन का निर्माण होगा। इससे यूपी सहित तीन अन्य राज्यों को फायदा मिलेगा। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार, झारखंड और बंगाल के बीच कनेक्टिविटी होगी। इस 8 लेन एक्सप्रेस-वे के बनने से वाराणसी से कोलकाता जाना भी आसान हो जाएगा। वाराणसी से कोलकाता की दूरी भी महज 6 से 7 घंटे में पूरी होगी। यह एक्सप्रेस-वे करीब 8 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।

एक्सप्रेस-वे के बनने से कई जिलों को फायदा

काशी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे बिहार में करीब 159 किमी तक होगी जो कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया होकर बंगाल में प्रवेश करेगी। कैमूर में 52 किमी, रोहतास में 36 किमी, औरंगाबाद में 38 किमी और गया में 33 किमी होकर सड़क गुजरेगी। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पूर्वांचल के व अन्य जिलों को फायदा मिलेगा। पूर्वांचल के चंदौली जिले के साथ-साथ रांची, बोकारो, औरंगाबाद, भभुआ, सासाराम, पुरुलिया को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के आईपीएस अफसरों का कैडर रिव्यू, बढ़ाए गए 24 पद, अयोध्या में तैनात होंगे डीआईजी पीएसी

कई प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी

दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बिहार में सड़कों का जाल बिछाने के लिए लगातार कई प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गाजीपुर-आरा-पटना एक्सप्रेस-वे और वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे को आरा रिंग रोड से जोड़ने के अलावा दानापुर-बिहटा, बिहटा, कोईलवर फोरलेन का निर्माण दिसंबर 2021 तक जोड़ा जाएगा। इसके साथ-साथ कोईलवर आरा और आरा-बक्सर फोरलेन जून 2022 करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।