1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WOW ये रेलवे स्टेशन है या 05 स्टार होटल

बनारस के मंडुआडीह स्टेशन का ऐसा ही हो गया है लुक। पीएम 18 जनवरी को कर सकते हैं लोकार्पण।

2 min read
Google source verification
Varanasi Manduwadihah railway station

Varanasi Manduwadihah railway station

वाराणसी. कल्पना करें कि किसी रेलवे स्टेशन का लुक भी ऐसा हो सकता है कि वहां पहुंचे तो लगे कि पांच सितारा होटल में आ गए हैं। ये किसी स्वप्न सरीखा ही होगा लेकिन ये सत्य है। ऐसा वाराणसी में हो रहा है। इस तरह का स्टेशन बन कर क्लीन। वाई फाई की सुविधा, एसी डारमेट्री अब और क्या चाहिए। ये सारी सुविधा मिलने जा रही है काशी के मंडुवाडीह स्टेशन पर। स्टेशन के सेकेंड एंट्री को किसी पंच सितारा होटल की तरह सजाया जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे का यह मंडुवाडीह स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसके सेकेंड एंट्री की ओर फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, खास तरह का सरोलर, बेहतरीन टिकट काउंटर, चमचमाता प्लेटफॉर्म तो होगा ही पूरी तरह से वातानुकूलित लाउंज और एसी वेटिंग हाल की भी सुविधा होगी।

इस स्टेशन के सेकेंड एंट्री की ओर बना मुख्य भवन को दो मंजिला है। सर्कुलेटिंग एरिया में भव्य सरोवर है तो स्टेशन में प्रवेश करते ही एक तरफ भगवान शिव का म्यूरल आर्ट बना है, जिसे देखते ही पता चलता है कि हम काशी में हैं। दूसरी ओर टिकट काउंटर स्थित हैं। इसी तल पर पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग लंबा चौड़ा एसी वेटिंग लाउंज है। दूसरे तल पर हाई-फाई फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, रिटायरिंग रूम और डारमेट्री। स्टेशन पर 05 वातानुकूलित और 08 सामान्य रिटायरिंग रूम हैं। एक डोरमेट्री सामान्य होगी। परिसर में वीआईपी एंक्वायरी काउंटर भी होगा। पूरे परिसर में वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। पीआरएस और नॉन-पीआरएस काउंटर भी होंगे।

एयरपोर्ट की तरह मंडुआडीह का सेकेंड एंट्री का प्लेटफार्म पूरी तरह से कवर्ड होगा। इस तरह से कवर्ड प्लेटफार्म आसपास के स्टेशनों पर नहीं है। वहीं नयी बिल्डिंग की खासियत एसीपी तकनीक होगा। एल्यूमीनियम कंपोजिशन पैनल से दीवार और खंभों की फिनिशिंग की गई है। इसमें सीमेंट से प्लास्टर के बजाय एल्यूमीनियम की प्लेट लगाई गई है। इस तकनीकी से बिल्डिंग की उम्र सामान्य से कई गुना बढ़ जाती है। वहीं दीवारों के टूटने का खतरा नहीं रहता।

सर्कुलेटिंग एरिया को रेलवे की विरासत से परिचित कराने के लिए सेकेंड एंट्री के प्लेटफॉर्म पर हेरिटेज इंजन (भाप से चलने वाला इंजन) रखा गया है। इसे खासतौर पर शिमला से बनारस लाया गया है। इसे देखते ही लोगों को रेलवे की विकास यात्रा का एहसास होगा।

ये हैं वो खास बातें जो इस स्टेशन को दूसरों से अलग करती है
-एसी रिजर्व लाउंज
-एसी रिटायरिंग रूम
-महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग एसी वेटिंग हाल
-पांच टिकट काउंटर
-डारमेट्री
-पांच एसी रिटायरिंग रूम
-आठ नान एसी रिटायरिंग रूम
-पांड के आसपास बैठने का इंतजाम
-आठ प्लेटफॉर्म
-हेरिटेज इंजन

मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक लुक देने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। उम्मीद की जा रही है कि 18 जनवरी को अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस आते हैं तो वह इसका लोकार्पण भी करेंगे। बताया जा रहा है कि जब 21 से 23 जनवरी के बीच प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान आने वाले एनआरआई को इस स्टेशन पर घुमाया जाएगा।

कोट
बनारस में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन तक मंडुआडीह स्टेशन के सेकेंड एंट्री पर ये सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। अब फाइनल टच देने का कार्य चल रहा है।-अशोक कुमार, पीआरओ, एनईआर वाराणसी डिवीजन