31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमण पर चला वाराणसी नगर निगम का हथौड़ा, जब्त की 75 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक

Varanasi News: नगर निगम की टास्क फोर्स लगातार शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चला रही है। इसी क्रम में मंगलवार को भी शिवाला घाट पर नगर निगम का हथौड़ा चला।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi Municipal Corporation hammered on encroachment

Varanasi News

Varanasi News: नगर निगम की टास्क फोर्स अतिक्रमण को लेकर सख्त है। शहर के कई इलाकों और नगर निगम जोन में मंगलवार को अतिक्रमण और प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर करवाई की गई। इस कर्रवाई में नगर निगम ने शिवाला घाट पर चाहरदीवारी और सीधी बनाकर किए गए अतिक्रमण की ऑनलाइन शिकायत पर मौके पर पहुंचकर नापी कराई और फिर उसे अपने सामने तोड़वा दिया। नगर निगम का हथौड़ा चलता देख घाट पर मजमा लग गया। नगर निगम अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी है। वहीं वरुणापार जोन में दो प्लास्टिक विक्रेताओं की दुकान से 75 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक भी पकड़ी है। इस दौरान कुल 57,400 रुपये जुर्माना लगाया गया।

शिवपुर में पकड़ी गई 75 किलो प्लास्टिक

नगर निगम की अतिक्रमण टास्क फोर्स प्रतिबंधित प्लास्टिक पर भी कर्रवाई करती है। वरुणा पार जोन में टीम द्वारा चलाए गए अभियान में दो प्लास्टिक विक्रेताओं के दुकान और गोदाम में छापेमारी करते हुए 75 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग को जब्त किया। दोनों दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। वहीं एक टीम में ने चौकाघाट लकड़ी मंडी से नमो घाट तक अतिक्रमण अभियान चलाया। पटरी से दुकानदारों को हटाया और कई से जुर्माना भी वसूला। तो कई का सामान भी जब्त किया।

इन शिकायतों पर हुई कार्रवाई

नगर निगम टास्क फोर्स ने गिलट बाजार के निवासी जितेंद्र कुमार उपाध्याय की शिकायत पर जोनल अधिकारी वरुणा पार इन्द्रविजय सिंह के निर्देश पर सोनकर बस्ती गिलट बाजार में रोड पर ठेला खड़ा कर अतिक्रमण करने वालों को वहां से हटवाते हुए मार्ग खाली करवाया गया। वहीं लक्ष्मी कुंड लक्सा इलाके में सरैयानाथ मंदिर के पास गुमटी रखकर अतिक्रमण की लिखित सूचना और शिकायत पर मौके पर पहुंचकर गुमटी हटवाई गई।