30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव के ट्वीट पर वाराणसी नगर निगम ने दिया जवाब, सपा अध्यक्ष ने जलभराव का जिक्र करते हुए एक वीडियो किया था शेयर

Varanasi Municipal Corporation: अखिलेश यादव के काशी में हुए जलभराव वाले वीडियो पर अब वाराणसी नगर निगम ने जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि वाराणसी नगर निगम ने क्या जवाब दिया है?

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi Municipal Corporation replied on Akhilesh Yadav tweet waterlogging video

अखिलेश यादव के ट्वीट पर वाराणसी नगर ने जवाब दिया।

Varanasi Municipal Corporation: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्विटर पर एक 37 सेकंड का वीडियो शेयर करते बीजेपी पर तंज कसा था। इस वीडियो में अखिलेश ने काशी में हुए जलभराव का जिक्र किया था। इसके बाद अब वाराणसी नगर निगम ने उनके ट्वीट का जवाब दिया है।

शुक्रवार को वाराणसी नगर निगम ने ट्विटर पर दो फोटो अपलोड की औैर कैप्शन में लिखा है कि उक्त स्थल भदऊ चुंगी स्थित रेलवे डाट पुल का है। यहां सड़क नीचे है और डाट पुल के दोनों तरफ की सड़क ऊंची है। भारी बारिश होने पर पुल के दोनों तरफ वर्षा का पानी एकत्र हो जाता है, जो 20 मिनट में निकल जाता है। वर्तमान में उस स्थान पर जलभराव नहीं है।

बारिश होने से हो गया था जलभराव
बता दें कि गुरुवार को भारी बारिश होने से काशी के अंधरापुल ने नीचे जलभराव हो गया था। यहीं का वीडियो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडिल से ट्वीट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा था। जिस पर नगर निगम ने अपना जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर के लिए कहां गया मायावती का दलित प्रेम, जानलेवा हमला के बाद नहीं लिया हालचाल