Varanasi News : रमना चौकी क्षेत्र में हुए इस एक्सीडेंट में शामिल ट्रक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। चौकी प्रभारी अंशुमान के अनुसार सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है जल्द ही ट्रक पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल कार को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
वाराणसी। प्रयागराज-वाराणसी NH-2 पर गुरुवार की शाम बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस हादसे में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। कार पलटते ही उसमे सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने फौरन कार में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। तब सूचना मिलने पर पहुंचे रमना चौकी इनचार्ज अंशुमान सिंह ने सभी को स्थानीय लोगों मदद से बाहर निकलवाया। इस हादसे में सभी को मामूली चोट आयी है।
कार में सवार जीआरपी प्रयागराज में तैनात सिपाही कामरान अपनी फैमली के साथ गाजीपुर ईद मानाने जा रहे थे। उन्हें जब कार से बाहर निकाला गया तो उन्होंने बस इतना कहा कि पल भर में मौत छूकर निकल गयी, अल्लाह ने हमें बचा लिया, वरना ईद की जगह घर में मातम होता।
अचानक ट्रक ने मारी टक्कर
कामरान के कार ड्राइवर करीमुल्लाह खान ने बताया कि कार डाफी टोल प्लाजा से आगे बढ़ी ही थी की पीशस आयी तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने जब तक कुछ समझ पाता टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार नाचते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। और ट्रक चालक, ट्रक सहित फरार हो गया। ड्राइवर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आकर हमें बाहर निकाला और पुलिस ने उपचार कराया।
आंखों के सामने छा गया था अन्धेरा
जीआरपी प्रयागराज में तैनात सिपाही कामरान अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ गाजीपुर ईद का त्यौहार मनाने जा रहे थे। बच्चे और पत्नी के साथ ही साथ सभी खुशी से लबरेज थे। कामरान ने बताया कि हमारी कार डाफी टोल से निकली ही थी और अभी धीरे चल रही थी, तभी पीछे से आए एक तेज रफ़्तार ट्रक ने अचानक से टक्कर मार दी। कार तेजी से डिवाइडर के पास पहुंची और पलट गयी। कुछ पल के लिए आंखों के सामने अन्धेरा छा गया। तब तक ग्रामीणों घेर लिए और आवाज देकर पूछने लगे कि सब ठीक है न फिर उन्होनें पुलिस की मदद से हमें बाहर निकाला।
अल्लाह ने दिया नेकियों का सिला
कामरान की बीवी अपने बच्चोंको प्यार कर रो रहीं थी। यह मंजर देख सभी खुश थे की एक परिवार का त्यौहार मातम में बदलने से बच गया। कामरान काफी देर बैठकर खुदा का शुक्र अदा करते रहे। उन्होंने कहा कि शायद ये नेकियों का बदला है जो कहीं न कहीं आज काम आयी और हमारी जान बच गयी है।