
Varanasi News
Varanasi News : सीबीसीआईडी मुख्यालय से सम्बद्ध आईपीएस अनिरुद्ध सिंह की विभागीय जांच की शासन ने संस्तुति की है। आईपीएस अनिरुद्ध सिंह के द्वारा वाराणसी में तैनाती के दौरान एक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में स्कूल संचालक से 20 लाख रुपए मांगने का आरोप है। इस रिश्वत काण्ड का 12 मार्च 2023 को एक वीडियो वायरल होने पर अनिरुद्ध को मेरठ एएसपी पद से हटाते हुए सीबीसीआईडी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया था।
डीजीपी ने दिए थे जांच के आदेश
बीती 12 मार्च को आईपीएस अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो एक नामचीन स्कूल संचालक से छात्रा से दुष्कर्म मामले को रफा-दफा करने के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। इसपर तत्कालीन डीजीपी डीएस चौहान ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे।
वाराणसी डीआईजी ने की जांच
कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने यह जांच डीआईजी वाराणसी को सौंपी थी। जांच के बाद यह रिपोर्ट कमिश्नर ने लखनऊ डीजीपी को जाकर सौंप दी। ढाई माह के बाद सौंपी गई इस रिपोर्ट में अनिरुद्ध को दोषी बताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई थी। डीजीपी ने रिपोर्ट शासन को सौंप दी।
Published on:
17 Jun 2023 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
