
Varanasi News
Varanasi News : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शनिवार को सुखोई और मिराज फाइटर प्लेन ने टच एन्ड गो किया वहीं वाराणसी के इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर में भी दो लड़ाकू विमानों ने लैंडिंग की। विमानों की आवाज इतनी तेज थी की लोग घरों से बाहर निकल आए। ये दोनों विमान यहां ईंधन के लिए लैंड किए थे और फ्यूल भरवाने के बाद इन्होने प्रयागराज एयरबेस के लिए उड़ान भर ली। एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो ये दोनों विमान मिराज 2000 थे।
अचानक हुई आसमान में तेज आवाज और लैंड किए दो लड़ाकू विमान
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो लड़ाकू विमान तेज आवाज एक साथ लैंड किए तो बाबतपुर इलाके के गांवों में हड़कंप मच गया। अनहोनी की आशंका में लोग घरों से बाहर निकल आए और एक दुसरे से जानकारी लेने लगे। काफी देर बाद पता चला कि ये दोनों लड़ाकू विमान एयरपोर्ट पर फ्यूल के लिए लैंड किए थे।
दो विमानों ने भरवाया फ्यूल
इस सम्बन्ध में एयरपोर्ट निदेशिका के पीआरओ रंजीत वर्मा ने patrika.com को बताया कि दो लड़ाकू विमान आए थे। ये तेजस थे या सुखोई-मिराज यह पुष्टि हम नहीं कर सकते क्योंकि ये सेना का मामला है। वहीं जानकारों की मानें तो ये वायुसेना के विमान मिराज 2000 लड़ाकू विमान थे जो ग्वालियर एयर बेस से उड़कर वाराणसी पहुंचे थे और रिफ्यूलिंग के बाद प्रयागराज एयरबेस पर लौट गए।
Published on:
24 Jun 2023 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
