
Varanasi News
Varanasi News : मंडुआडीह थाने में मंगलवार की देर शाम जर्मनी की रहने वाली महिला ने अपने दो बच्चों के साथ हंगामा किया। इस दौरान उसे पुलिसकर्मियों, राहगीरों से अभद्रता भी की। गश्त पर निकले थाना प्रभारी विमल मिश्रा हंगामे की सूचना पर थाने पहुंचे और महिला को किसी तरह शांत कराया और जानकारी की तो पता चला कि उसके गाइड ने उसका बैग गुम कर दिया है जिसमे उसका पासपोर्ट भी है। फिलहाल मंडुआडीह थाना प्रभारी की सूचना पर दशाश्वमेध पुलिस ने महिला का बैग दशाश्वमेध इलाके में लावारिस हाल में बरामद कर लिया और महिला के सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद वह होटल चली गई।
पुलिस लेकर पहुंची थाने तो शुरू किया हंगामा
थाना प्रभारी मंडुआडीह विमल मिश्रा ने बताया कि एक महिला जो की अजीब हरकतें कर रही थी और परेशान दिखाई दे रही थी उसे डायल 112 थाने लेकर पहुंची थी। विदेशी होने की वजह से भाषा की भी दिक्कत सामने आ रही थी। वहीं परेशान महिला से जब पुलिसकर्मियों ने जानकारी लेनी चाहिए तो उसने हंगामा शुरू कर दिया, जो भी उसके पास जाता उससे वह अभद्रता कर रही थी।
वीडियो बनाने वालों और राहगीरों को पहुंचाई चोट
महिला का जिसने भी वीडियो बनाने की कोशिश की महिला ने उसे चोट पहुंचाई। वहीं दो राहगीर महिला भी उसके कोप का भजन बनी और मामूली रूप से उन्हें भी चोट आई। पुलिसकर्मी थाने में दुबके रहे और महिला अपनी भाषा में चिल्लाती रही पर घटना का पता नहीं चल सका।
पहुंचे थाना प्रभारी तो खुला राज
गश्त पर निकले थाना प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्रा हंगामे की सूचना पर थाने पहुंचे तो विदेशी महिला को अपने केबिन में बुलाकर पहले उसे शांत कराया और जानकारी ली तो पता चला की उसका बैग जो उसने मुंबई में ही अपने गाइड को दिया था वो उसने बनारस में गुम करवा दिया जिसमे उसका पासपोर्ट और उसके बच्चों का पासपोर्ट था। बिना उसके वो कहीं जा नहीं सकती। उसने बताया कि वह दशाश्वमेध इलाके में गई थी। वही यह घटना हुई है।
दशाश्वमेध पुलिस से साधा संपर्क
निरीक्षक विमल मिश्रा ने बताया कि इस बाबत थानाध्यक्ष दशाश्वमेध से बात की जिसपर बैग को ढूंढा गया तो बैग लावारसी हाल में दशाश्वमेध इलाके में मिल गया। इसपर थाने से सिपाही भेजकर बैग को मंगवा लिया गया और महिला के सुपुर्द किया गया। महिला ने अपने बैग की तलाशी ली तो उसमे सभी सामान यथावत मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके होटल छुड़वाया।
Published on:
07 Jun 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
