
वाराणसी के होनहारों का यूपी पीसीएस में हुआ चयन
वाराणसी। यूपी पीसीएस-2022 का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस रिजल्ट की घोषणा के बाद काशी के ग्रामीण इलाकों में खुशी का माहौल है। इसका कारण बने हैं तीन होनहार जिन्होंने अपनी काबिलियत के बल पर डिप्टी एसपी, ग्रामोद्योग अधिकारी और जिला दिव्यांग अधिकारी के पद पर अपना परचम लहराया है। क्षेत्र के लोग होनहारों के घर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।
ऋषभ बने डिप्टी एसपी
चोलपुर ब्लाक के कटारी गांव के रहने वाले मायाशंकर यादव के भतीजे ऋषभ यादव का चयन लोक सेवा आयोग में डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है। माया शंकर यादव इलाके के भारत सेवक सामाज इंटर कालेज के प्रधानचार्य हैं। ऋषभ यादव की प्राथमिक शिक्षा कटारी गांव स्थित दीपराज इंटर कालेज में हुई है। इस खुशी के पल पर माया शंकर यादव ने कहा कि आज ऋषभ ने हम सभी का सपना साकार कर दिया है। ऋषभ बचपन से ही पढ़ने में होनहार था और आज उसने इस बात को सिद्ध किया है कि मेहनत करने वालों की भगवान भी मदद करता है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पद पर कृष्ण कुमार का हुआ चयन
इसके आलावा लश्करपुर गांव के अमर ज्योति जोखन इंटर कॉलेज के प्रबंधक मार्कण्डेय यादव के चचेरे भाई कृष्ण कुमार यादव का चयन लोक सेवा आयोग में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पद पर हुआ है। कृष्ण कुमार यादव की प्राथमिक शिक्षा क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी और आईआईटी कानपुर से हुई है। बीटेक कर चुके कृष्ण कुमार शुरू से ही मेधावी रहे हैं।
जिला दिव्यांग अधिकारी के पद पर विजय का हुआ चयन
वहीं चोलापुर क्षेत्र के कटारी (धराग) गांव के रहने वाले विजय यादव पुत्र नंद लाल यादव का चयन जिला दिव्यांग अधिकारी पद पर चयन हुआ है। उनके चयन के बाद कटारी गांव में खुशी का माहौल है।
Updated on:
08 Apr 2023 10:06 am
Published on:
08 Apr 2023 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
