25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi To Pune Flight: वाराणसी से पुणे के लिए शुरू हुई फ्लाइट सर्विस, महज इतने घंटे का होगा सफर

Varanasi To Pune Flight: इंडिगो एयरलाइंस ने वाराणसी से पुणे के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस शुरू कर दी है। 31 मार्च को देर रात 1:40 मिनट पर विमान ने लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान भरी।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi To Pune Flight

Varanasi To Pune Flight

Varanasi To Pune Flight: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुणे के लिए प्राइवेट फ्लाइट कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू की है। वाराणसी से पुणे जाने के लिए अब पैसेंजर्स को बड़ी राहत मिली है। अभी तक वाराणसी से पुणे के बीच आवागमन करने वाले पैसेंजर कनेक्टिंग फ्लाइट या यातायात के अन्य साधनों की मदद लेते थे। वाराणसी से पुणे के लिए देर रात ये फ्लाइट उड़ान भरेगी।

वाराणसी से अभी तक विमान का नहीं होता था संचालन
जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक इंडियो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E6798 हर रोज देर रात 10:55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ये फ्लाइट 1:40 बजे पुणे के लिए उड़ान भरेगी। वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यह पहली सेवा है जो रात में उड़ान भरेगी। गौरतलब है कि अभी तक वाराणसी एयरपोर्ट से रात में किसी फ्लाइट का संचालन नहीं होता था।


यह भी पढ़ें: Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा के होटल की पहली बार CCTV तस्वीरें आईं सामने, इसके साथ सीढ़ियों पर दिखीं एक्ट्रेस !

ये है विमान का किराया
इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट के पर मिली जानकारी के मुताबिक पुणे से वाराणसी का सेवर क्लास का किराया 5452 रुपये, फ्लेक्सी प्लस का 7195 रुपये और सुपर 6E का किराया 10,870 रुपये होगा। जबकि वाराणसी से पुणे के लिए मुसाफिरों को सेवर क्लास के लिए 4922 रुपये, फेल्सी प्लस के लिए 5656 रुपये और सुपर 6ई के लिए 9462 रुपये चुकाने होंगे।

यह सर्विस न केवल नियमित यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक होगी, बल्कि धार्मिक नगरी वाराणसी की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को भी फायदा मिलेगा, जो शहर के लिए एक कदम शाबित होगा।

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 3 दिनों के अंदर सारे जरूरी काम निपटा लें!