26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी सरकार के लिए चुनौती साबित होने वाला है यह महाभियान

शासन की मंशा पर उठ रहे सवाल, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ सराकर के लिए यह महाभियान चुनौती साबित होने वाला है। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भू माफिया व अवैध बिल्डरों पर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं, ऐसे में जो महाभियान चलने वाला है उसमे सरकार साथ देगी या फिर उसे रोक देगी। इसका जल्द खुलासा हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के बाद सपा व बसपा को लालू की पार्टी ने दिया झटका, दिखायी अपनी ताकत




यूपी चुनाव में बीजेपी ने भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और सरकार बन जाने के बाद भू माफिया की सूची तक जारी हो चुकी है, लेकिन जब कार्रवाई की बात आती है तो सरकार कुछ नहीं करती है, जिसके चलते सीएम योगी सरकार की किरकिरी होने लगी है। वीडीए ने जुलाई व अगस्त में १६ अवैध कॉलोनाइजर्स पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था लेकिन शासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। नगर निकास मंत्री सुरेश खन्ना भी कई बार बनारस का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है इसके बाद यह आरोप लगने लगे हैं कि शासन की मंशा ही नहीं है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।
यह भी पढ़े:-वीडीए की बड़ी कार्रवाई: पांच अवैध कॉलोनाइजर्स पर मुकदमा, 108 एकड़ जमीन सीज

सीएम योगी ने खुद दिया था बयान, अब चलने वाला है महाभियान
सीएम योगी ने खुद कहा था कि दिसम्बर में भूमाफिया व अतिक्रमण किये लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। निकाय चुनाव खत्म हो चुका है और वीडीए एक सप्ताह के अंदर वरुणा कॉरीडोर के किनारे के अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए महाभियान चलाने वाला है इस महाभियान के चलाने के पहले ७६२ लोगों को नोटिस दी जा चुकी है। वीडीए सबसे पहले वरुणा नदी के किनारे ५० मीटर के दायरे में अवैध निर्माण किये भवनों पर लाल निशान लगायेगा और निर्माण हटाने के लिए अधिकतम तीन दिन की मोहलत दे सकता है इसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़े:-पीएम के संसदीय क्षेत्र में आईएएस अधिकारी की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई, मचा हड़कंप

क्या होगा बीेजपी विधायकों को
सपा सरकार के समय तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने भी वरुणा किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया था, जिसका बीजेपी विधायक ने विरोध किया था। सीएम योगी सरकार के समय भी अभियान चलने वाला था लेकिन उक्त बीजेपी विधायक ने जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी के सहयोग से उसे अभियान को चलाने से पहले ही रोक दिया था अब देखना है कि अभियान चलता है तो सीएम योगी सरकार के अधिकारी व विधायक कैसे इसे रोकने का प्रयास करते हैं।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी के ही वार्ड में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त, पार्टी में मचा हड़कंप

एक्शन में वीडीए, पार्किंग को लेकर भी अभियान
वीडीए अब एक्शन में आ चुका है और वीडीए ने लगभग १०० से अधिक ऐसी इमारतों की पहचान की है, जहां की पार्किंग में दुकान चलायी जा रही है और सड़क पर वाहन खड़ा किया जाते हैं। वीडीए ऐसे बड़ी इमारतों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है, जिससे छोटी इमारतों के मालिक स्वंय ही पार्किंग स्थल को खाली करा दे। इसके अतिरिक्त वीडीए की चौपाल भी लगने वाली है, जहां पर आवेदन करके तीन दिन के अंदर नक्शा बनवाया जा सकता है।
यह भी पढ़े:-चुनाव परिणाम आने के बाद भी बीजेपी दे सकती है सपा व बसपा को झटका